मनोहर पर्रिकर की हालत स्थिर
पणजी। गोवा के एक मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर पूरी तरह ठीक हैं और उनकी हालत स्थिर है। बेचैनी की शिकायत के बाद कल पर्रिकर को गोवा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पर्रिकर (62) को कल शाम व्हीलचेयर पर गोवा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल (जीएमसीएच) ले जाया गया था।
उन्हें 22 फरवरी को मुंबई के लीलावती अस्पताल से छुट्टी दी गई थी। अग्नाशय से जुड़ी बीमारी के इलाज के लिए वे एक हफ्ते तक वहां रहे थे। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा, मुख्यमंत्री अभी अस्पताल में ही भर्ती है, लेकिन वे पूरी तरह ठीक और स्थिर हैं।
जिस वक्त उन्हें जीएमसीएच ले जाया गया, उनके शरीर में पानी की थोड़ी कमी थी। अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि जीएमसीएच के वार्ड संख्या 121 में भर्ती पर्रिकर पर विशेषज्ञ डॉक्टर नजर रख रहे हैं। मुंबई से लौटने के बाद मुख्यमंत्री ने 22 फरवरी को गोवा विधानसभा में बजट पेश किया था। (भाषा)