• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Manohar Parrikar, Defence Minister,
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 26 नवंबर 2014 (18:03 IST)

11 सदस्यों ने ली राज्यसभा की सदस्यता शपथ

11 सदस्यों ने ली राज्यसभा की सदस्यता शपथ - Manohar Parrikar, Defence Minister,
नई दिल्ली। रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर और सपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल यादव सहित 11 नवनिर्वाचित सदस्यों ने बुधवार को राज्यसभा में शपथ ली। इनमें से 10 उत्तरप्रदेश से जबकि 1 सदस्य उत्तराखंड से निर्वाचित हुए हैं।

उच्च सदन की कार्यवाही शुरू होने पर सबसे पहले सपा के जावेद अली खान ने शपथ ली। इसके बाद रक्षामंत्री प्रभु मनोहर गोपाल पर्रिकर ने शपथ ली। बुधवार को शपथ लेने वाले सभी 11 सदस्यों ने हिन्दी में शपथ ली।

उत्तरप्रदेश से निर्वाचित होकर आए और बुधवार को शपथ लेने वाले अन्य सपा सदस्यों में पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर, उत्तरप्रदेश सरकार में मंत्री आजम खान की पत्नी तजीन फातिमा, रवि प्रकाश वर्मा और चंद्रपाल सिंह यादव शामिल हैं।

बसपा के उत्तरप्रदेश से नवनिर्वाचित सदस्यों वीर सिंह और राजाराम ने भी बुधवार को ही शपथ ली। कांग्रेस के पीएल पुनिया ने भी शपथ ली, जो सपा के समर्थन से उत्तरप्रदेश से निर्वाचित होकर आए हैं। उत्तराखंड से निर्वाचित होकर आईं कांग्रेस की मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने भी बुधवार को उच्च सदन की सदस्यता की शपथ ली।

बाद में सदन के नेता एवं वित्तमंत्री अरुण जेटली ने हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किए गए कैबिनेट मंत्री बिरेंद्र सिंह, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार महेश शर्मा, राज्यमंत्री रामकृपाल यादव सहित विभिन्न मंत्रियों का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से सदन से परिचय कराया। (भाषा)