शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Manish Sisodia sent to judicial custody till April 5
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 मार्च 2023 (14:34 IST)

मनीष सिसोदिया की नवरात्रि भी जेल में ही मनेगी

Manish Sisodia judicial custody extended
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) से जुड़े मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने बुधवार को उन्हें 5 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसके साथ यह भी तय हो गया कि सिसोदिया की नवरात्रि भी अब जेल में ही मनने वाली है। 
 
मनीष सिसोदिया को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 5 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले ईडी ने अदालत को बताया था कि इस बात के पूरे सबूत हैं कि सिसोदिया और केजरीवाल सरकार के अन्य बड़े मंत्रियों को शराब घोटाले से जुड़े मामले की जानकारी थी। ईडी ने यह भी कहा था कि साउथ लॉबी ने 100 करोड़ रुपए की रिश्वत दी थी।
 
ईडी ने इससे पहले तिहाड़ जेल पहुंचकर भी मनीष सिसोदिया से पूछताछ की थी। बाद में ईडी ने उन्हें कोर्ट पेश किया था, जहां से सिसोदिया को 17 मार्च तक के लिए रिमांड पर भेजा गया था। 
ये भी पढ़ें
संसद में सरकार ने दी जानकारी, UAPA के अंतर्गत पिछले 2 वर्ष में 23 व्यक्ति आतंकवादी घोषित