केंद्र पर भड़कीं ममता बनर्जी, नहीं मिली रोम जाने की इजाजत
कोलकाता। केंद्र की मोदी सरकार और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच एक बार फिर से टकराव देखने को मिला है। इस बार ममता बनर्जी ने केंद्र पर आरोप लगाया कि उन्हें विश्व शांति सम्मेलन में जाने की इजाजत नहीं दी गई, जबकि इटली ने विशेष इजाजत दी थी।
खबरों के अनुसार, इस साल अक्टूबर में वेटिकन में होने वाले विश्व शांति सम्मेलन में भाग लेने के लिए ममता बनर्जी रोम जाने वाली थीं, लेकिन केंद्र सरकार की ओर से इजाजत नहीं मिलने से वे भड़क गईं। ममता ने इस पर पलटवार करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी उनसे जलते हैं।
ममता ने कहा कि आप मुझे रोक नहीं सकोगे। मैं विदेश यात्राओं की उत्सुक नहीं हूं, लेकिन यह देश के सम्मान का मामला था। आप हिंदुओं की बातें करते रहते हो, मैं भी एक हिंदू महिला हूं। आपने मुझे इजाजत क्यों नहीं दी? आप पूरी तरह से ईर्ष्यालु हो।