गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 11 special commissioners transferred in Delhi Police
Written By
Last Modified: शनिवार, 25 सितम्बर 2021 (21:08 IST)

दिल्ली पुलिस में बड़ा फेरबदल, 11 विशेष आयुक्तों का तबादला

Delhi Police
नई दिल्ली। दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने शनिवार को एक बड़ा फेरबदल करते हुए दिल्ली पुलिस के 40 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया, जिसमें 11 विशेष आयुक्त और 28 पुलिस उपायुक्त और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त शामिल हैं।

यह कदम रोहिणी अदालत में एक कक्ष के अंदर हुई गोलीबारी की घटना के एक दिन हुआ है, जिसमें बदमाश जितेंद्र गोगी सहित तीन लोगों की मौत हो गई थी। आदेश में कहा गया कि जिन लोगों का तबादला किया गया है उनमें 11 विशेष पुलिस आयुक्त, एक अतिरिक्त पुलिस आयुक्त और 28 पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त शामिल हैं।

आदेश के अनुसार, डीसीपी साउथ अतुल कुमार ठाकुर को डीसीपी हेडक्वार्टर-1, डीसीपी ‘सेंट्रल’ जसमीत सिंह को डीसीपी विशेष प्रकोष्ठ, डीसीपी ‘सिक्योरिटी’ गौरव शर्मा को डीसीपी दक्षिण-पश्चिम, डीसीपी (7वीं बटालियन डीएपी) बेनिता मैरी जैकर को दक्षिण क्षेत्र का डीसीपी बनाया गया है। डीसीपी ‘पीसीआर’ ईशा पांडे का दक्षिण-पूर्व और डीसीपी ‘आउटर नॉर्थ’ राजीव राजन का विशेष प्रकोष्ठ में तबादला किया गया है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
चारधाम यात्रियों को मिली बड़ी सुविधा, जारी हुई नई SoP