1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Babul Supriyo meets Mamta Banerjee
Written By
पुनः संशोधित: सोमवार, 20 सितम्बर 2021 (19:01 IST)

बाबुल सुप्रियो ने ममता बनर्जी से की मुलाकात, जानिए क्‍या हुई बात...

कोलकाता। भाजपा छोड़कर पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ज्वॉइन करने वाले बाबुल सुप्रियो ने सोमवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कोलकाता में मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने कहा कि उनसे मिलकर मुझे काफी खुशी हुई।

बाबुल सुप्रियो ने कहा कि टीएमसी परिवार में उन्होंने मेरा बड़े ही गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। उन्होंने मुझे कहा कि मैं दिल से काम करूं और दिल से गाने गाऊं।

बाबुल सुप्रियो ने आगे कहा- मैं पार्टी बदलकर कोई इतिहास नहीं बना रहा हूं। मैं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी को बहुत धन्यवाद देता हूं।

उन्होंने कहा कि मैं आसनसोल से सांसद हूं, मैं बुधवार को दिल्ली जाऊंगा। अगर स्पीकर मुझे समय देंगे तो मैं उसी दिन इस पद से इस्तीफा दे दूंगा।
ये भी पढ़ें
ISI को देता था प्रतिष्ठित संस्थानों की जानकारी, संदिग्ध जासूस गिरफ्तार