बीआर आंबेडकर पर शाह की टिप्पणी से मैं हैरान हूं : ममता बनर्जी
Mamata Banerjee News : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बीआर आंबेडकर के बारे में हाल ही में की गई टिप्पणी से हैरान हैं। उन्होंने इस टिप्पणी को अपमानजनक बताते हुए इसे आंबेडकर को अपना प्रेरणादायी मानने वाले लाखों लोगों का अपमान करार दिया। उन्होंने आरोप लगाया, यह भाजपा की जातिवादी और दलित विरोधी मानसिकता दर्शाता है। वह 240 सीट पर सिमटने के बाद इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं, तो कल्पना कीजिए कि अगर उनका 400 सीट का सपना साकार हो जाता तो वे कितना नुकसान पहुंचाते।
पार्क स्ट्रीट क्षेत्र के एलन पार्क में आयोजित कोलकाता क्रिसमस महोत्सव के उद्घाटन समारोह के अवसर पर मुख्यमंत्री बनर्जी लोगों को संबोधित कर रहीं थीं। बनर्जी ने बुधवार को यह दावा किया था कि राज्यसभा में शाह द्वारा बीआर आंबेडकर के बारे में की गई टिप्पणी भारतीय जनता पार्टी की जातिवादी और दलित विरोधी मानसिकता को दर्शाती है।
उन्होंने इस टिप्पणी को अपमानजनक बताते हुए इसे आंबेडकर को अपना प्रेरणादायी मानने वाले लाखों लोगों का अपमान करार दिया। मुख्यमंत्री बनर्जी ने बुधवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट किया, मुखौटा उतर गया है। जैसा कि संसद संविधान के गौरवशाली 75 वर्षों पर विचार कर रही है, गृहमंत्री अमित शाह ने इस अवसर को डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के साथ कलंकित करने का फैसला किया, और वह भी लोकतंत्र के मंदिर में।
उन्होंने आरोप लगाया, यह भाजपा की जातिवादी और दलित विरोधी मानसिकता दर्शाता है। वह 240 सीट पर सिमटने के बाद इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं, तो कल्पना कीजिए कि अगर उनका 400 सीट का सपना साकार हो जाता तो वे कितना नुकसान पहुंचाते। उन्होंने डॉ. आंबेडकर के योगदान को पूरी तरह से मिटाने के लिए इतिहास को फिर से लिख दिया होता।
शाह ने मंगलवार को राज्यसभा में संविधान पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा था, अभी एक फैशन हो गया है- आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर.....। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour