रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. mamata banerjee gets angry on hawda station
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 30 दिसंबर 2022 (15:14 IST)

हावड़ा स्टेशन पर क्यों नाराज हुईं ममता बनर्जी, मंच पर बैठने से किया इनकार

mamata banerjee
कोलकाता। हावड़ा स्टेशन पर शुक्रवार को उस समय अजीब स्थिति पैदा हो गई जब नाराज दिख रहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंच पर बैठने से इनकार कर दिया, जहां से न्यू जलपाईगुड़ी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई जानी थी।
 
दरअसल रेलवे स्टेशन पर आई भीड़ के एक वर्ग द्वारा की गई जोरदार नारेबाजी से बनर्जी परेशान दिखीं। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस ने बनर्जी को शांत करने के प्रयास किए जो विफल रहे और मुख्यमंत्री मंच के सामने कुर्सी पर बैठ गईं।
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को हावड़ा और पूर्वोत्तर के प्रवेश द्वार न्यू जलपाईगुड़ी को जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को डिजिटल माध्यम से हरी झंडी दिखाई और विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।
 
यह तेज रफ्तार ट्रेन हावड़ा से जलपाईगुड़ी के बीच 564 किलोमीटर की दूरी मात्र 7 घंटे 45 मिनट में तय करेगी। इससे इस मार्ग पर अन्य ट्रेनों की तुलना में यात्रा के समय में तीन घंटे की बचत होगी। इसके तीन स्टेशन बारसोई, मालदा और बोलपुर होंगे। अत्याधुनिक ट्रेन में 16 डिब्बे हैं।
 
ट्रेन में एयरोडायनेमिकली रूप से डिजाइन किया गया एक इंजन है, जो आगे से कुछ हद तक लाइनर विमान की तरह दिखता है। जबकि ट्रेन की सीटें भी इसे किसी विमान जैसा रूप देती हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta
ये भी पढ़ें
Telecom क्षेत्र 2023 में 5G के लिए तैयार, 1.5 लाख करोड़ का निवेश जुटाने की उम्मीद