मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mallikarjun Kharge Called Meeting Of I.N.D.I.A. Mp Before Parliament Special Session What Strategy Opposition Making
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 3 सितम्बर 2023 (22:31 IST)

संसद के विशेष सत्र से पहले मल्लिाकर्जुन खरगे ने बुलाई I.N.D.I.A के सांसदों की बैठक, क्‍या है विपक्ष का प्‍लान?

संसद के विशेष सत्र से पहले मल्लिाकर्जुन खरगे ने बुलाई I.N.D.I.A के सांसदों की बैठक, क्‍या है विपक्ष का प्‍लान? - Mallikarjun Kharge Called Meeting Of I.N.D.I.A. Mp Before Parliament Special Session What Strategy Opposition Making
संसद के आगामी विशेष सत्र के लिए अपनी संयुक्त रणनीति पर चर्चा करने के वास्ते विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ (I.N.D.I.A ) के सांसद 5 सितंबर को बैठक करेंगे। संसद के 5  दिवसीय विशेष सत्र का एजेंडा अभी तक स्पष्ट नहीं है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने यहां राजाजी मार्ग स्थित अपने घर पर यह बैठक बुलाई है। 
सूत्रों ने बताया कि लोकसभा और राज्यसभा, दोनों सदनों के विपक्षी गठबंधन के सांसद 18 से 22 सितंबर तक के सत्र के लिए अपनी संयुक्त रणनीति तैयार करने के वास्ते बैठक करेंगे।
kharge
उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यहां राजाजी मार्ग स्थित अपने आवास पर यह बैठक बुलाई है।
 
कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष खरगे ने पांच सितंबर को कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक बुलाई है।
उन्होंने प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने समान विचारधारा वाले विपक्षी दलों के सांसदों की एक बैठक भी बुलाई है। उन्होंने कहा कि बैठक में आगामी सत्र के एजेंडे पर चर्चा की जाएगी।
 
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संगठनात्मक मुद्दों और वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करने के लिए खरगे से उनके आवास पर मुलाकात की।
 
विपक्षी गठबंधन ‘I.N.D.I.A’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) के घटक दल एकजुट हैं और 2024 के लोकसभा चुनावों के साथ-साथ विभिन्न मोर्चों पर एकजुटता से BJP का मुकाबला करने की योजना बना रहे हैं। गठबंधन के सहयोगी दलों ने संसद के मानसून सत्र के दौरान भी एकजुटता प्रदर्शित की थी। एजेंसियां Edited by: Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
UP : राहुल गांधी की शादी को लेकर अजय मिश्र टेनी का विवादित बयान, भद्दी भाषा में उड़ाई खिल्ली