• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Make clear your stand for mentally ill people: IRDA
Written By
Last Updated : बुधवार, 10 जून 2020 (08:59 IST)

मानसिक रूप से बीमार लोगों के लिए अपना रुख स्पष्ट करें बीमा कंपनियां : IRDA

मानसिक रूप से बीमार लोगों के लिए अपना रुख स्पष्ट करें बीमा कंपनियां : IRDA - Make clear your stand for mentally ill people: IRDA
नई दिल्ली। बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) ने सभी बीमा कंपनियों से दिव्यांगों, एचआईवी/एड्स और मानसिक रूप से बीमार लोगों के लिए बीमा कवर के संदर्भ में अपना विचार और रुख सार्वजनिक करने को कहा है। बीमा कंपनियों से इस बारे में सूचना अपनी अपनी वेबसाइट पर देने को कहा गया है।
 
इरडा ने एक परिपत्र में कहा कि सभी बीमा कंपनियां (जीवन, साधारण और स्वास्थ्य) को एक अक्टूबर तक निर्देशों का पालन करना है।

बीमा नियामक के अनुसार उसका मानना है कि हर बीमा कंपनियों के लक्षित आबादी को उस दर्शन के बारे में सूचना होनी चाहिए जो उसकी बीमा कंपनियां प्रावधानों का अनुपालन करते समय अपनाती है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकवादी ढेर