मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Mahavir mandir Trust Soon Start Ramrasoi for ram temple devotees in Ayodhya
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : गुरुवार, 14 नवंबर 2019 (18:15 IST)

अयोध्या में 'रामरसोई' में रामभक्तों को नि:शुल्क भोजन और रघुपति लड्डू का मिलेगा प्रसाद

अयोध्या में 'रामरसोई' में रामभक्तों को नि:शुल्क भोजन और रघुपति लड्डू का मिलेगा प्रसाद - Mahavir mandir Trust  Soon Start Ramrasoi for ram temple devotees in Ayodhya
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में भव्य राममंदिर बनने का रास्ता साफ होने के बाद बड़ी संख्या में रामभक्त अयोध्या पहुंचने लगे है। देश के विभिन्न भागों से श्रद्धालु अयोध्या पुहंचकर अपने आराध्य भगवान श्रीराम के दर्शन कर रहे है। ऐसे में अयोध्या में रामजन्मभूमि परिसर पहुंचकर रामलला के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं को मुफ्त में भोजन की व्यवस्था करने के लिए पटना का महावीर मंदिर ट्रस्ट जल्द ही रामरसोई शुरु करने जा रहा है।
 
महावीर ट्रस्ट के सचिव किशोर कुणाल कहते हैं कि ट्रस्ट पिछले लंबे समय से अयोध्या में कई मंदिरों का संचालन कर रहा है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से ठीक पहले ट्रस्ट ने रामजन्म भूमि परिसर के ठीक बाहर स्थिति ट्रस्ट के मंदिर में बालरुप में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा भी की थी। वहीं अब फैसले के बाद ट्रस्ट अब रामजन्मभूमि पहुंचकर भगवान रामलला के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए रामरसोई और अन्नक्षेत्र शुरु करने जा रहा है। रामरसोई में श्रद्धालुओं को पूरी तरह निशुल्क भोजन और प्रसाद मिलेगा। 
महावीर ट्रस्ट के सचिव किशोर कुणाल कहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब अयोध्या में पूरे देश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है ऐसे में श्रद्धालुओं के भोजन की व्यवस्था करने के लिए ट्रस्ट ने रामरसोई शुरु करने का फैसला किया है। वह कहते हैं कि रामरसोई आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद ने रघुपति लड्डू भी मिलेगा। इससे पहले महावीर मंदिर ट्रस्ट सीतामढ़ी में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सीतारसोई का संचालन पहले से ही कर रहा है। 
 
अयोध्या में भव्य राममंदिर निर्माण के लिए सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ने वाले किशोर कुणाल कहते हैं कि महावीर ट्रस्ट राममंदिर के निर्माण के लिए 10 करोड़ रुपए की सहायता भी देगा।

वे कहते हैं कि जैसे ही केंद्र सरकार राममंदिर ट्रस्ट का निर्माण कर देती है वैसे ही ट्रस्ट की ओर से 2 करोड़ की राशि तुरंत दे दी जाएगी। इसके बाद अगले पांच साल तक महावीर ट्रस्ट राममंदिर ट्रस्ट को 2 करोड़ की राशि प्रतिवर्ष देगा। वेबदुनिया से बातचीत में किशोर कुणाल कहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब केंद्र सरकार को जल्द से जल्द ट्रस्ट बनाकर राममंदिर का निर्माण काम शुरु कर देना चाहिए।