बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. LK Advani, Somnath Temple, Birthday
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 नवंबर 2017 (17:21 IST)

सोमनाथ मंदिर में हुआ आडवाणी की आयुवृद्धि का जप

LK Advani
सोमनाथ (गुजरात)। पूर्व उपप्रधानमंत्री तथा भाजपा के वयोवृद्ध नेता और गुजरात की  गांधीनगर लोकसभा सीट से सांसद लालकृष्ण आडवाणी के 91वें जन्मदिवस पर बुधवार को  भगवान शिव के द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से पहले सोमनाथ मंदिर में विशेष पूजा और आयु  वृद्धि जप का आयोजन किया गया।
 
अपनी भव्यता के लिए विश्वविख्यात सोमनाथ मंदिर के प्रबंधन ने सुबह आडवाणी की  आयुवृद्धि के आयुष्य मंत्र का जप कराया तथा दोपहर को महापूजा की गई जबकि शाम को आरती और दीपमाला का आयोजन किया जाएगा। ज्ञातव्य है कि आडवाणी अरब सागर के किनारे स्थित इस मंदिर के ट्रस्टियों में से एक हैं।
 
मंदिर के जनसंपर्क अधिकारी ध्रुवभाई जोशी ने बताया कि अन्य ट्रस्टियों ने आडवाणी को  जन्मदिन पर शुभकामना संदेश भी दिया है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
नोटबंदी के बाद निवेश बढ़ा, अर्थव्यवस्था हुई मजबूत