शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. live updates 19 march
Written By
Last Updated : मंगलवार, 19 मार्च 2024 (12:50 IST)

Live : झारखंड में सियासी बवाल, सीता सोरेन का JMM से इस्तीफा

sita soren
19 march updates  : लोकसभा चुनाव से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा में उस समय हड़कंप मच गया जब मंगलवार को शिबू सोरेन की बहू और हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। पल पल की जानकारी...


12:10 PM, 19th Mar
झारखंड में जामा सीट से विधायक सीता सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा से इस्तीफा दिया, अपना त्याग पत्र पार्टी प्रमुख व ससुर शिबू सोरेन को भेजा।

12:08 PM, 19th Mar
मोदी सरकार में मंत्री पशुपति पारस ने मंगलवार को मोदी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि मैं वफादारी से NDA में रहा लेकिन मेरे साथा नाइंसाफी हुई।
 
पशुपति पारस ने कहा कि मैंने अपना इस्तीफा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेज दिया है। उन्होंने मंत्रिमंडल में जगह देने के लिए पीएम मोदी को शुक्रिया भी कहा।

12:07 PM, 19th Mar
सुप्रीम कोर्ट ने उत्पादों के विज्ञापन पर शपथपत्र का उल्लंघन करने के मामले में नोटिसों का जवाब नहीं देने के लिए पतंजलि आयुर्वेद और इसके प्रबंध निदेशक से अप्रसन्नता जताई। अदालत पतंजलि आयुर्वेद के प्रबंध निदेशक आचार्य बालकृष्ण और योग गुरु रामदेव को अगली तारीख पर पेश होने के लिए कहा है।