गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. live updates 14 june
Last Updated : शुक्रवार, 14 जून 2024 (12:08 IST)

Live : कुवैत से भारत पहुंचे 45 भारतीयों के शव, बिल्डिंग में आग लगने से गई थी जान

indian airforce plane
live updates : वायु सेना का सी-130जे परिवहन विमान कुवैत में मारे गए 45 भारतीयों के शव लेकर कोच्चि पहुंचा। वह विमान आज शाम 4 बजे दिल्ली पहुंचेगा। पल पल की जानकारी...


12:08 PM, 14th Jun
NEET-UG विवाद: सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाओं को हाईकोर्ट से शीर्ष अदालत में हस्तांतरित करने के अनुरोध वाली राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी की याचिका पर सभी पक्षों को नोटिस जारी किया। काउंसलिंग पर रोक से फिर किया इनकार।

शीर्ष अदालत ने कहा कि नीट-यूजी विवाद पर मामलों को विभिन्न उच्च न्यायालयों से शीर्ष अदालत में स्थानांतरित करने की मांग वाली NTA की याचिका पर 8 जुलाई को सुनवाई की जाएगी।

11:42 AM, 14th Jun
कुवैत अग्निकांड में मारे गए भारतीयों के पार्थिव शरीर को लेने के लिए कोच्चि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नेदुम्बस्सेरी में स्थित एक टर्मिनल के बाहर करीब 35 एम्बुलेंस और पुलिस वाहन कतार में खड़े हैं और पास ही में उनके परिजन भी नम आंखें लिए इंतजार कर रहे हैं।
 
कुवैत अग्निकांड में केरल के 23 निवासियों की मौत हुई है और आज उनके पार्थिव शरीर को लेने के लिए उनके परिजन यहां एकत्र हुए हैं। उन सभी की आखें नम और दिल भारी हैं।
 
प्राधिकारियों ने भारतीयों के पार्थिव शरीर को रखने के लिए यहां विशेष मंच तैयार किया है और उनके परिजनों के लिए मंच के पास बैठने की भी व्यवस्था की है। यहीं पर सभी मंत्री, परिजन और अन्य लोग दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि देंगे।
 
केरल के मंत्री के राजन, पी राजीव और वीना जॉर्ज ने अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं पर चर्चा की तथा मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी। विपक्ष के नेता वी डी सतीशन और केरल भाजपा के अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने भी मृतकों के परिजनों से मुलाकात की।

10:44 AM, 14th Jun
वायु सेना का सी-130जे परिवहन विमान कुवैत से 45 भारतीयों के शव लेकर कोच्चि पहुंचा। विदेश राज्यमंत्री कीर्ति वर्धन भी साथ। यह विमान शाम 4 बजे दिल्ली पहुंचेगा। 

केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने कहा कि यह त्रासदी इतनी बड़ी और प्रभावशाली है कि यह प्रवासी समुदाय पर एक आघात है, जिसने केरल की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने में मदद की। राज्य और देश प्रवासी समुदाय के प्रति बहुत सम्मान रखते हैं और यह बहुत दर्दनाक है।
 
उन्होंने कहा कि भारत अपनी भूमिका बहुत अच्छी तरह से निभाएगा क्योंकि हमें खबर मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी थी। भारत सरकार उचित कार्रवाई और निर्णय लेगी और बहुत उचित राहत प्रदान करेगी। उन्हें भारत वापस लाया जाएगा और उनके पुनर्वास का भी ध्यान रखा जाएगा। यह भारत सरकार और राज्य सरकार का भी कर्तव्य है।


07:41 AM, 14th Jun
-मृतकों के शवों को लेकर रवाना हुआ सुपर हरक्युलिस। 45 भारतीयों में 24 केरल व तीन उत्तर प्रदेश के। 
-45 भारतीयों के शव लेकर कोच्चि पहुंचेगा एयरफोर्स का विमान।
-इसके बाद विमान दिल्ली आएगा। यहां से शव संबंधित राज्यों में भेजे जाएंगे।
-विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन भी साथ।

07:40 AM, 14th Jun
-G7 समिट के लिए इटली पहुंचे पीएम मोदी, जो बाइडन, इमेनुएल मेक्रो, ओलाफ शोल्ज मेलोनी समेत 5 देशों के राष्‍ट्राध्यक्षों से करेंगे द्वीपक्षीय बातचीत।
-G7 में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, जर्मनी, कनाडा और जापान शामिल हैं।
-इटली G7 शिखर सम्मेलन की वर्तमान में अध्यक्षता और मेजबानी कर रहा है।
-भारत के अलावा इटली ने अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका और हिंद-प्रशांत क्षेत्र के 11 विकासशील देशों के नेताओं को शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है। हालांकि, यूरोपीय संघ जी7 का सदस्य नहीं है, लेकिन यह वार्षिक शिखर सम्मेलन में भाग लेता है।