• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Legendary classical vocalist Pandit Jasraj cremated with state honours
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 21 अगस्त 2020 (03:14 IST)

राजकीय सम्मान के साथ पंडित जसराज का अंतिम संस्कार

राजकीय सम्मान के साथ पंडित जसराज का अंतिम संस्कार - Legendary classical vocalist Pandit Jasraj cremated with state honours
मुंबई। भारतीय शास्त्रीय गायक पंडित जसराज का गुरुवार को यहां उनके परिवार के सदस्यों और करीबी मित्रों की मौजूदगी में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
 
अमेरिका के न्यूजर्सी में सोमवार को मेवाती घराने के गायक का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। कोरोना वायरस लॉकडाउन की घोषणा के समय वे अमेरिका में थे और उस समय उन्होंने उसी देश में रहने का फैसला लिया।
 
 विले पार्ले के पवन हंस शमशान घाट पर 21 बंदूकों की सलामी के बाद पंडित जसराज के बेटे सारंग देव पंडित ने अंतिम संस्कार की रस्में निभाईं। कोरोनावायरस महामारी के कारण वहां सिर्फ 25-30 लोगों की मौजूदगी की इजाजत थी। परिवार के मीडिया संयोजक प्रीतम शर्मा के मुताबिक पोती श्वेता पंडित, संगीतकार जतिन पंडित, गायक अनूप जलोटा, कैलाश खेर और अन्य लोग अंतिम संस्कार के वक्त मौजूद थे।
पंडित जसराज के तिरंगे में लिपटे पार्थिव शरीर को दर्शन के लिए उनके वर्सोवा स्थित आवास पर रखा गया था। फिल्मकार संजय लीला भंसाली, गायिका श्रेया घोषाल और पंडित रोनू मजूमदार समेत फिल्म उद्योग के कई लोग महान गायक को अंतिम श्रद्धांजलि देने उनके आवास पहुंचे। पंडित जसराज के परिवार में उनकी पत्नी मधुरा, पुत्र सारंग और बेटी दुर्गा जसराज हैं।