एक मुहूर्त, एक लक्ष्मी पूजन, केजरीवाल सरकार का अनूठा प्रयोग
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार लक्ष्मी पूजन को लेकर अनूठा प्रयोग करने जा रही है। 14 नवंबर की शाम मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और उनके मंत्री एक साथ लक्ष्मीपूजन करेंगे। दिल्लीवासियों से भी उसी समय लक्ष्मी पूजन की अपील की गई है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस बार दीपावली पर हम सभी दिल्लीवासी मिलकर एक साथ लक्ष्मी पूजन करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं अपने सभी मंत्रियों के साथ दीपावली को 14 नवंबर की शाम 7 बजकर 39 मिनट पर लक्ष्मी पूजन करूंगा। इसका टीवी चैनलों पर भी सीधा प्रसारण किया जाएगा।
उन्होंने दिल्लीवासियों से अपील की है कि इस दौरान सभी लोग अपने घरों में टेलीविजन ऑन कर हमारे साथ एक स्वर में लक्ष्मी पूजन करें।
उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली के दो करोड़ लोग साथ मिलकर एक ही स्वर में लक्ष्मी पूजा करेंगे, तो दिल्ली के हर परिवार में मंगल ही मंगल होगा।