मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Last Video of martyr aurangzeb gets viral
Written By
Last Modified: श्रीनगर , शनिवार, 16 जून 2018 (07:40 IST)

शहीद औरंगजेब का आखिरी वीडियो वायरल, बंदूक के दम पर सवाल पूछ रहे थे आतंकी, नहीं था कोई खौफ

शहीद औरंगजेब का आखिरी वीडियो वायरल, बंदूक के दम पर सवाल पूछ रहे थे आतंकी, नहीं था कोई खौफ - Last Video of martyr aurangzeb gets viral
श्रीनगर। जम्मू के पुलवामा से गुरुवार को भारतीय सेना के जवान औरंगजेब को अगवा कर गोली मार दी थी। वह ईद मनाने अपने घर जा रहा था। इस बीच शहीद जवान औरंगजेब का एक वीडियो सोशल मीडिया बेहद तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आतंकी औरंगजेब से बंदूक के बल पर सवाल पूछते दिखाई दे रहे हैं लेकिन इस बहादुर जवान के चेहरे पर कोई खौफ नहीं दिखाई दे रहा है। 
 
आतंकियों ने शहीद जवान को यातनाएं देने वाला यह वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। यह वीडियो औरंगजेब को गोली मारने से पहले बनाया गया है। इस वीडियो में शहीद जवान आतंकियों के सवाल का बेबाकी से जवाब दे रहे हैं। आतंकी उनसे पूछता कि तुम मेजर शुक्ला के गार्ड हो इस पर औरंगजेब हां में जवाब देते हैं।
 
आतंकी वसीम, तल्हा, समीर और कुछ अन्य आतंकियों को मार गिराने के अभियान में उसकी व मेजर शुक्ला की भूमिका पर सवाल पूछ रहे हैं। जवान के कपड़ों पर मिट्टी लगी हुई थी। चेहरे पर भी मारपीट के निशान साफ नजर आ रहे थे। 
 
उल्लेखनीय है कि पुलिस और सेना के संयुक्त दल को औरंगजेब का शव कालम्पोरा से करीब 10 किलोमीटर दूर गुस्सु गांव में मिला था। उनके सिर और गर्दन पर गोलियों के निशान थे। 4 जम्मू-कश्मीर लाइट इन्फेंटरी के औरंगजेब फिलहाल शोपियां के शादीमार्ग स्थित 44 राष्ट्रीय राइफल में तैनात थे।
 
अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब नौ बजे यूनिट के सैनिकों ने एक कार को रोककर चालक से औरंगजेब को शोपियां तक छोड़ने को कहा। आतंकवादियों ने उस वाहन को कालम्पोरा में रोका और जवान का अपहरण कर लिया।
 
ये भी पढ़ें
पूर्वोत्तर में बाढ़ से तबाही, पानी में बही सड़कें, ट्रेनें भी बंद