शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Shujaat Bukhari
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 जून 2018 (17:42 IST)

पत्रकार बुखारी की हत्या में आईएसआई का हाथ : आरके सिंह

पत्रकार बुखारी की हत्या में आईएसआई का हाथ : आरके सिंह - Shujaat Bukhari
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर में वरिष्ठ पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ है और यह पहला मौका नहीं है जब घाटी में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को दबाया गया है।
 
 
सिंह ने एक टेलीविजन चैनल से कहा कि बुखारी की हत्या साफतौर पर आतंकवादियों की हरकत है और उनका आका पाकिस्तान की आईएसआई है। बिहार से भाजपा सांसद सिंह पूर्व नौकरशाह हैं और वे केंद्रीय गृह सचिव भी रह चुके हैं।
 
उन्होंने कहा कि जब भी कोई सही आवाज उठी है, आतंकवादियों ने उसे चुप करा दिया है। इस हमले को बेहद घृणित कार्य करार देते हुए उन्होंने कहा कि यह कोई छोटी घटना नहीं है। यह आतंकवादियों के आकाओं के निर्देश पर हुआ है और यह आका पाकिस्तान की आईएसआई है।
 
घाटी से प्रकाशित होने वाले दैनिक 'राइजिंग कश्मीर' के संपादक शुजात बुखारी की गुरुवार को हमलावरों ने हत्या कर दी थी। खुफिया सूत्रों के अनुसार इस घटना के पीछे पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ है।
 
इसी बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ. सुब्रमण्यम स्वामी ने सुझाव दिया है कि सेना को राज्य में सुरक्षा की चुनौती से निपटने के लिए खुली छूट दी जानी चाहिए, क्योंकि आतंकवादी केवल बंदूक की भाषा समझते हैं और बातचीत की पहल को वे कमजोरी समझते हैं। उन्होंने कहा कि महबूबा सरकार को बर्खास्त करना ही समय की जरूरत है। (वार्ता)