मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Journalist Shujaat Bukhari, Shujat Bukhari, Murder
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 15 जून 2018 (15:49 IST)

पत्रकार शुजात बुखारी को उनके पैतृक गांव में दफनाया गया

पत्रकार शुजात बुखारी को उनके पैतृक गांव में दफनाया गया - Journalist Shujaat Bukhari, Shujat Bukhari, Murder
क्रीरी (जम्मू-कश्मीर)। अंग्रेजी अखबार 'राइजिंग कश्मीर' के प्रधान संपादक शुजात बुखारी को उनके पैतृक गांव में शुक्रवार को सुपुर्दे खाक किया गया और उनके जनाजे में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया। अखबार के कार्यालय के बाहर अज्ञात बंदूकधारियों ने गुरुवार को उनकी गोली मारकर हत्या कर दी थी।


भारी बारिश के बावजूद बारामूला जिले के इस गांव में हजारों लोग नम आंखों से बुखारी के जनाजे के साथ-साथ चल रहे थे। बुखारी के जनाजे में शामिल होने के लिए उनके पैतृक गांव आने वालों में विपक्ष के नेता उमर अब्दुल्ला और पीडीपी तथा भाजपा के मंत्री भी शामिल थे।

जनाजे में शिरकत कर रहे लोगों ने बताया कि गांव में इससे पहले कभी किसी ने ऐसा जनाजा नहीं देखा जिसमें इतनी तादाद में लोग शामिल हुए हों। बड़ी संख्या में यहां लोगों के पहुंचने से यातायात जाम हो गया था।
बुखारी और उनके दो अंगरक्षकों की कल शाम इफ्तार से थोड़ा पहले श्रीनगर के लाल चौक के निकट प्रेस एनक्लेव में राइजिंग कश्मीर के कार्यालय के बाहर अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। बुखारी घाटी में शांति के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते थे। वह पाकिस्तान के साथ ट्रैक-2 प्रक्रिया का हिस्सा भी थे। (भाषा)