• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. lalu yadav supports mamta banarjee as india leader
Last Updated : मंगलवार, 10 दिसंबर 2024 (10:29 IST)

लालू यादव ने भी छोड़ा कांग्रेस का साथ, कहा- ममता बनर्जी लें इंडिया गठबंधन की कमान

लालू यादव ने भी छोड़ा कांग्रेस का साथ, कहा- ममता बनर्जी लें इंडिया गठबंधन की कमान - lalu yadav supports mamta banarjee as india leader
इंडिया गठबंधन को लेकर अब कई तरह की चीजें सामने आ रही हैं तो वहीं राहुल गांधी की मुश्किलें बढ रही हैं। गठबंधन को लेकर आपस में कलह सामने आ रही है। इस बीच आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इंडिया गठबंधन का नेतृत्व करने को लेकर समर्थन किया है। साथ ही साथ उन्होंने कांग्रेस को सीधी नसीहत देत हुए उसकी आपत्तियों को बेबुनियाद करार दिया है।

पटना में लालू यादव ने कहा, ‘कांग्रेस की आपत्ति का कोई मतलब नहीं है। हम ममता बनर्जी का समर्थन करेंगे. ममता बनर्जी को (इंडिया ब्लॉक का) नेतृत्व दिया जाना चाहिए। हम 2025 में फिर से सरकार बनाएंगे’

इससे पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा था, ‘इस मामले पर अभी तक कोई बातचीत नहीं हुई। जब गठबंधन के वरिष्ठ नेता एक साथ बैठेंगे और इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे, तब इस तरह की बातें तय की जाएंगी। मुझे नहीं लगता कि गठबंधन चलाने के लिए वरिष्ठ नेताओं के नामों पर कोई आपत्ति होगी।

इंडिया गठबंधन में अपनी भूमिका को लेकर ममता बनर्जी ने कहा था कि उन्होंने इंडिया गठबंधन का गठन किया था, अब इसे प्रबंधित करने की जिम्मेदारी उन लोगों पर है जो मोर्चे का नेतृत्व कर रहे हैं। अगर वे शो नहीं चला सकते, तो मैं क्या कर सकती हूं? मैं बस इतना ही कहूंगी कि सभी को साथ लेकर चलने की जरूरत है। 
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम ने पहले भाई से तोड़े संबंध, बाद में मुकरे