सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Lalu Prasad Yadav, RIMS Hospital
Written By
Last Modified: मंगलवार, 4 सितम्बर 2018 (09:25 IST)

अस्पताल में भर्ती लालू यादव ने की यह मांग...

अस्पताल में भर्ती लालू यादव ने की यह मांग... - Lalu Prasad Yadav, RIMS Hospital
पटना। चारा घोटालों के मामलों में सजायाफ्ता राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने वार्ड में सफाई नहीं होने की शिकायत करते हुए अस्पताल के दूसरे वार्ड में स्थानांतरित किए जाने के लिए आवेदन दिया है।


लालू के विश्वासपात्र और राजद विधायक भोला यादव ने फोन पर सोमवार को बताया कि रिम्स अस्पताल के निदेशक को 100 बिस्तरों वाले पेइंग वार्ड में स्थानांतरित किए जाने का आवेदन राजद प्रमुख ने दिया है। उन्होंने कहा कि लालूजी को जिस वार्ड में अभी रखा गया है, उसके नजदीक शौचालय का पाइप जाम हो गया है और उससे बदबू भी आ रही है।

यादव ने बताया कि स्वच्छता की कमी से खासतौर से बरसात के मौसम में मच्छरों से संभावित खतरे के अलावा यहां अत्यधिक शोरशराबे की भी समस्या है। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम हाउस पास में है, जिससे वहां कुत्तों के भौंकने के कारण तथा लालूजी के मधुमेह रोग होने के नाते उन्हें नियमित रूप से टहलने की आवश्यकता है, पर कार्डियोलॉजी विभाग का वार्ड इसके लिए उपयुक्त नहीं है।
ये भी पढ़ें
भारत खरीदेगा 114 नए लड़ाकू विमान, होगा दुनिया का सबसे बड़ा रक्षा सौदा