रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Lalu Prasad Yadav, Mamta Banerjee, Mayawati, Akhilesh Yadav
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 जुलाई 2017 (00:06 IST)

लालू बोले, एक मंच पर आएंगे ममता, अखिलेश, मायावती...

लालू बोले, एक मंच पर आएंगे ममता, अखिलेश, मायावती... - Lalu Prasad Yadav, Mamta Banerjee, Mayawati, Akhilesh Yadav
रांची। राजद प्रमुख एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को यहां दावा किया कि केंद्र के सत्ताधारी राजद गठबंधन के खिलाफ विपक्ष का महागठबंधन बनकर रहेगा और ममता, अखिलेश, मायावती सब एक मंच पर आएंगे। लालू प्रसाद यादव ने आज दावा किया कि एनडीए के खिलाफ विपक्षी महागठबंधन अवश्य बनेगा और इसके लिए 18 दल पहले ही एक साथ आ चुके हैं।
 
लालू ने यहां एक सवाल के जवाब में कहां की 27 अगस्त की उनकी पटना की महारैली में एक मंच पर ममता, अखिलेश, मायावती एवं अनेक अन्य दल आएंगे। लालू ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि उन्होंने बिहार के गरीब, अकलियत, दलित एवं पिछड़ों की पीठ में छुरा भोंक दिया है और उन्होंने धोखा ही नहीं राज्य के लोगों को महाधोखा दिया है।
 
लालू ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी मिलकर यह व्यूह रचना पिछले 6 माह से कर रहे थे और यही कारण है की विपक्ष की बैठक में नीतीश एवं उनकी पार्टी के प्रतिनिधि शामिल नहीं होते थे जबकि नरेंद्र मोदी के एजेंडे के कार्यों जैसे नोटबंदी, जीएसटी आदि को आगे बढ़कर नीतीश कुमार को समर्थन दे रहे थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राष्ट्र विरोधी फेसबुक पोस्ट पर कश्मीरी युवक हिरासत में