रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Kashmiri youth,Anti-national post
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 जुलाई 2017 (00:33 IST)

राष्ट्र विरोधी फेसबुक पोस्ट पर कश्मीरी युवक हिरासत में

राष्ट्र विरोधी फेसबुक पोस्ट पर कश्मीरी युवक हिरासत में - Kashmiri youth,Anti-national post
कोलकाता। अपने फेसबुक वाल पर कथित तौर पर राष्ट्र विरोधी पोस्ट डालने पर एक कश्मीरी युवक को हिरासत में लिया गया है।
 
पुलिस ने आज बजाया कि अरशद नाम का यह युवक दक्षिण कोलकाता के अनवार शाह रोड़ इलाके में एक गेस्ट हाउस में रह रहा था। फेसबुक वाल पर राष्ट्र विरोधी पोस्ट डालने की स्थानीय बाशिंदों की शिकायत के बाद लेक पुलिस थाना ने उसे हिरासत में ले लिया।उसकी उम्र 30 और 35 के बीच है।
 
थाने के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वह पिछले 12 साल से कपड़ों के कारोबार के सिलसिले में शहर में आ रहा था। जून में क्रिकेट के चैम्पियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान से भारत के हारने के बाद से उसका पोस्ट आना शुरू हुआ था।
 
उन्होंने बताया, ‘हम इस बारे में जांच कर रहे हैं कि उसका किसी आतंकी संगठन से संबंध है या नहीं। कोलकाता पुलिस की एसटीएफ मामले की जांच कर रही हैं।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
पश्चिम बंगाल में बारिश से 16 लोगों की मौत