गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Lalu Prasad Yadav gets bail in IRCTC case
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 जनवरी 2019 (14:51 IST)

लालू यादव को आईआरसीटीसी मामले में मिली जमानत

Lalu Prasad Yadav
नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) घोटाले से जुड़े धनशोधन के मामले में राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव को सोमवार को जमानत दे दी।


विशेष न्यायाधीश अरुण भारद्वाज ने एक-एक लाख रुपए के निजी मुचलके पर आरोपियों को यह जमानत दी। अदालत ने 19 जनवरी को इन तीनों को मिली अंतरिम जमानत की अवधि को बढ़ा दिया था, जो आज समाप्त हो रही थी।

यह मामला आईआरसीटीसी के दो होटलों का संचालन अनुबंध एक निजी कंपनी को देने में हुई कथित अनियमितताओं से जुड़ा हुआ है।
ये भी पढ़ें
जब गांधी ईसाई धर्म प्रचारकों की ओर आकर्षित होने लगे थे...