सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Tejasvi Yadav
Written By
Last Modified: शनिवार, 5 जनवरी 2019 (09:53 IST)

तेजस्वी बोले, संसदीय बोर्ड करेगा राजद उम्मीदवारों पर फैसला

तेजस्वी बोले, संसदीय बोर्ड करेगा राजद उम्मीदवारों पर फैसला - Tejasvi Yadav
पटना। राजद नेता तेजप्रताप यादव द्वारा बहन मीसा भारती की पाटलीपुत्र लोकसभा सीट से उम्मीदवारी की अपनी तरफ से घोषणा करने के एक दिन बाद उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को स्पष्ट किया कि पार्टी के उम्मीदवारों पर फैसला उसका संसदीय बोर्ड करेगा और इस पर पार्टी प्रमुख लालू प्रसाद की मंजूरी ली जाएगी।


तेजस्वी राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं और अगले विधानसभा चुनावों में पार्टी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं।

उन्होंने अपने बड़े भाई की घोषणा से खुद को अलग करते हुए कहा, लोकतंत्र में सभी लोगों का हर तरह की चीजें बोलने का अधिकार होता है और जरूरी नहीं कि पार्टी के फैसलों पर उनका असर हो।
ये भी पढ़ें
कमलनाथ सरकार की अग्नि परीक्षा, अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर तैयार हो रही व्यूह रचना