लखबीर सिंह लांडा आतंकी घोषित, MHA का बड़ा फैसला
Lakhbir singh landa news : गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को कनाडा में बैठकर भारत विरोधी गतिविधियां चलाने वाले खालिस्तानी लखबीर सिंह लांडा को आतंकवादी घोषित कर दिया है।
गृह मंत्रालय ने कनाडा स्थित गैंगस्टर और बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) नेता लखबीर सिंह लांडा को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत व्यक्तिगत आतंकवादी घोषित किया है। लखबीर मूल रूप से पंजाब के तरन तारन का रहने वाला है। बीते कुछ समय से वह कनाडा में बैठकर भारत के खिलाफ साजिशों में जुटा है।
गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, आतंकी लखबीर सिंह लांडा कनाडा स्थित खालिस्तान समर्थक संगठन (PKI) के साथ भी निकटता से जुड़ा हुआ था। निज्जर और पन्नू भी इसी संगठन से जुड़े थे।
लांडा पर आरोप है कि उसने मोहाली में पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर रॉकेट की मदद से ग्रेनेड हमला करवाया था। लांडा पर आरोप है कि वह पाकिस्तान से भारत में हथियारों और इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) की तस्करी की निगरानी करता है। NIA ने इस कुख्यात आतंकी पर इनाम भी रखा है।