शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. LAC face-off: India shifts 50,000 additional troops to China border in historic move
Written By
Last Modified: शनिवार, 3 जुलाई 2021 (18:00 IST)

LAC पर चीन की हिमाकत, भारत ने की 50 हजार सैनिकों की तैनाती

LAC पर चीन की हिमाकत, भारत ने की 50 हजार सैनिकों की तैनाती - LAC face-off: India shifts 50,000 additional troops to China border in historic move
नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) को लेकर जारी विवाद को सुलझाने के लिए भारत और चीन के बीच कई स्तरों पर बातचीत चल रही है, लेकिन दूसरी ओर चीन अपनी चालाकियों से बाज नहीं आ रहा है। खबर है कि पिछले दिनों चीन ने सीमा पर सैनिकों की संख्या में काफी इजाफा किया है।
चीन की इस हिमाकत को देखते हुए भारत ने भी 50 हजार जवानों को सीमा पर तैनात कर दिया है। एलएसी पर भारत और चीन दोनों तरफ से सैनिकों की इतनी बड़ी तैनाती दोनों देशों के बीच एक बार फिर तनातनी का कारण बन सकती है।

वॉल स्ट्रीट जर्नल में छपी एक खबर के अनुसार पिछले साल गलवान में हुई हिंसक झड़प के बाद चीन ने वहां पर जितने सैनिकों की तैनाती की थी, इस बार उसके मुकाबले सीमा पर 15 हजार ज्यादा सैनिक को भेजा गया है। खबर में खुफिया और सैन्य अधिकारियों के हवाले से यह बताया गया है कि पिछले कुछ महीनों में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने भारत से जारी वार्ता के बीच पूर्वी लद्दाख में तनाव वाले इलाके के आसपास सैनिकों की तादाद को बढ़ाकर 50,000 से ज्यादा कर दिया है।

सीमा विवाद को सुलझाने को लेकर चीन के मंसूबे पर भी यह तैनाती सवाल खड़े करती है। करीब एक हफ्ते पहले यह कहा गया था कि दोनों देश जल्द से जल्द अगले दौरान की मिलिट्री कमांडर स्तर की वार्ता करेंगे।
ये भी पढ़ें
UP Zila Panchayat Election: 75 में से 65 जिलों में बीजेपी का कब्‍जा