• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Kumar Vishwas attacks Kejriwal
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 28 अप्रैल 2017 (15:15 IST)

कुमार विश्वास भी केजरीवाल से खफा, किया बड़ा हमला...

कुमार विश्वास भी केजरीवाल से खफा, किया बड़ा हमला... - Kumar Vishwas attacks Kejriwal
नई दिल्ली। एमसीडी चुनावों में आम आदमी पार्टी की करारी हार के बाद पार्टी संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है। हार के बाद एक और पार्टी में इस्तीफों का दौर जारी है तो दूसरी तरफ कुमार विश्वास जैसे पुराने साथी भी नाराज नजर आ रहे हैं। 
 
कुमार विश्वास ने केजरीवाल पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि केजरीवाल को लक्षित हमलों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला नहीं बोलना चाहिए था। इस चुनाव में पार्टी को ईवीएम ने नहीं बल्कि जनता ने हराया है। 
 
उन्होंने एक समाचार चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि एमसीडी चुनावों में हमने गलत लोगों को टिकट दिया। हमें जनता का समर्थन नहीं मिला। हम अपने कार्यकर्ताओं के साथ ठीक से संवाद नहीं कर पाए। और कई फैसले बंद कमरे में लिए गए।
 
ये भी पढ़ें
मणिपुर में कांग्रेस को फिर झटका, चार विधायक भाजपा में शामिल