• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Kumar Vishwas
Written By
Last Modified: शनिवार, 24 जून 2017 (10:11 IST)

'आप' की दरार बरकरार, इफ्तार पार्टी में नहीं शामिल हुए विश्वास

'आप' की दरार बरकरार, इफ्तार पार्टी में नहीं शामिल हुए विश्वास - Kumar Vishwas
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भले ही कहते हैं कि उनकी पार्टी में सब ठीक चल रहा है लेकिन आप की अंदरुनी कलह किसी से छिपी नहीं है। इस बार केजरीवाल और कुमार विश्वास आमने-सामने हैं। सोशल मीडिया पर चल रहा विवाद अब खुलकर सामने आ गया है। दरअसल, केजरीवाल ने इफ्तार पार्टी दी लेकिन इसमें कुमार विश्वास को नहीं बुलाया गया जिसके बाद से पार्टी में एक बार फिर से विवाद खड़ा हो गया है।

सत्ता संभालने के बाद केजरीवाल ने तीसरी बार इफ्तार पार्टी दी जिसमें 2 बार तो विश्वास आमंत्रित किए गए थे लेकिन इस बार वे इफ्तार पार्टी में कहीं नजर नहीं आए जिसके बाद सबका ध्यान इस तरफ चला गया कि विश्वास क्यों नहीं आए।

हैरानी वाली बात है कि केजरीवाल ने उन्हें निमंत्रण तक नहीं भेजा, वहीं इप्तार में नहीं बुलाए जाने पर विश्वास ने कहा कि 'यह दिल्ली सरकार का विशेष अधिकार है कि इसमें किसे बुलाया जाए और किसे नहीं? जंतर-मंतर में जो आंदोलन शुरू हुआ था, वो इसलिए तो नहीं हुआ था कि दिल्ली सरकार मुझे इफ्तार में बुलाए या न बुलाए इसलिए यह सवाल गैर जरूरी है।'

उन्होंने कहा कि 2 साल तक मुझे बुलाया गया तो मैं वहां जाता रहा लेकिन इस बार बुलावा नहीं आया तो मैं नहीं पहुंचा। बहरहाल, अब केजरीवाल और विश्वास जो भी सफाई देंलेकिन एक बात तो साफ है कि आप में 'सबकुछ' ठीक नहीं है। (एजेंसी)
 
 
ये भी पढ़ें
तेज प्रताप यादव पर आरोप, अपनी ही पार्टी के नेता की कर दी धुनाई और दी गाली