• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Know why fever and cough is spreading
Written By
Last Modified: शनिवार, 4 मार्च 2023 (17:54 IST)

आखिर क्यों फैल रहा है बुखार और खांसी? जानिए ICMR विशेषज्ञों से

आखिर क्यों फैल रहा है बुखार और खांसी? जानिए ICMR विशेषज्ञों से - Know why fever and cough is spreading
नई दिल्ली। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के विशेषज्ञों ने कहा है कि भारत में पिछले  दो-तीन महीने से लगातार खांसी और किसी-किसी मामले में बुखार के साथ खांसी होने का कारण 'इन्फ्लुएंजा ए' का उपस्वरूप  'एच3एन2' है।

आईसीएमआर के वैज्ञानिकों ने कहा कि पिछले दो-तीन महीने से व्यापक रूप से व्याप्त एच3एन2 अन्य उपस्वरूपों की तुलना में रोगी के अस्पताल में भर्ती होने का बड़ा कारण है। आईसीएमआर ‘वायरस रिसर्च एंड डायग्नोस्टिक लेबोरेटरीज नेटवर्क’ के माध्यम से श्वसन वायरस के कारण होने वाली बीमारियों पर कड़ी नजर रखे हुए है।

उन्होंने वायरस से लोगों को बचाने के लिए एक सूची जारी की है, जिसमें बताया गया है कि उन्हें क्या करना चाहिए और क्या नहीं। दूसरी ओर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (एमआईए) ने देशभर में खांसी, जुकाम और जी मिचलाने के बढ़ते मामलों के बीच  एंटीबायोटिक दवाओं के अत्यधिक उपयोग को लेकर आगाह किया है।

आईएमए ने कहा कि मौसमी बुखार पांच से सात दिनों तक रहेगा। आईएमए की एक स्थाई समिति ने कहा कि बुखार तीन दिन में खत्म हो जाएगा, लेकिन खांसी तीन हफ्ते तक बरकरार रह सकती है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
Tata Nano से छोटी कार, 300 KM की रेंज, भारत में होगी लॉन्च,यह होगी कीमत