रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Know what which leader said on the Union Budget
Last Updated : गुरुवार, 1 फ़रवरी 2024 (15:58 IST)

Budget 2024: जानिए केंद्रीय बजट पर किस नेता ने क्‍या कहा?

Budget 2024: जानिए केंद्रीय बजट पर किस नेता ने क्‍या कहा? - Know what which leader said on the Union Budget
Budget 2024:  साल 2024 का अंतरिम बजट आ गया है। वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को बजट पेश किया। अब बजट पर तमाम नेताओं की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। सरकार के नेताओं और मंत्रियों से लेकर विपक्ष के नेताओं ने भी खुलकर बजट पर अपनी बात कही है। जानते हैं किस नेता ने क्‍या कहा।

सरकार का शर्मनाक रिकॉर्ड : समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव ने कहा कि यह भाजपा का ‘विदाई बजट’ है। उन्‍होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर की गई टिप्पणी में कहा कि कोई भी बजट अगर विकास के लिए नहीं है और कोई भी विकास अगर जनता के लिए नहीं है तो वह व्यर्थ है। उन्होंने इसी टिप्पणी में आगे कहा— भाजपा सरकार ने जनविरोधी बजटों का एक दशक पूरा करके एक शर्मनाक रिकार्ड बनाया है, जो फिर कभी नहीं टूटेगा क्योंकि अब सकारात्मक सरकार आने का समय हो गया है। ये भाजपा का विदाई बजट है।

बजट में कुछ नहीं : राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने कहा, बजट में कुछ नहीं बताया गया कि सरकार क्या कदम उठाएगी जिससे बेरोजगारी और महंगाई से लड़ा जा सके। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि वित्त मंत्री ने बहुत ही उत्साहवर्धक अंतरिम बजट पेश किया। 2047 का जो रोडमैप है, उसे हम हासिल करेंगे। हमें पूरा विश्वास है।

हम सीढ़ी दर सीढ़ी आगे बढ़ रहे : वहीं बजट पर केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा यह अंतरिम बजट है, पिछले 10 सालों में हम सीढ़ी दर सीढ़ी आगे बढ़ रहे हैं चाहे वह युवा हों, या महिलाएं हों, या किसान, हर एक के लिए हमने काम किया है और वह इस बजट में परिलक्षित हो रहा है।

जनता को लुभाने के लिए है : कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने अंतरिम बजट पर कहा कि यह बजट रोजगार देता है क्या? यह बजट आम चुनाव में आम जनता को लुभाने के लिए है।

ठंडे मौसम में ठंडा पानी डाला : शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने अंतरिम बजट पर कहा कि कहने और करने में जमीन-आसमान का अंतर है, यही हम 10 साल से देख रहे हैं। इसमें गरीबों, महिला, युवा के लिए कुछ नहीं है। इस बजट ने आम जनता की उम्मीदों पर ठंडे मौसम में ठंडा पानी डालने का काम किया है।

अच्‍छा बजट है : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि इस बजट में ‘विकसित भारत’ के लिए स्थापित किए गए सभी चार स्तंभों- किसान, युवा, गरीब और महिलाएं शामिल थे। पीएम आवास योजना के तहत 2 करोड़ और मकान स्वीकृत करना, ‘लखपति दीदी’ स्वयं सहायता समूहों के लिए 3 करोड़ की संख्या तय करना, ऐसी कई योजनाएं बताती हैं कि एक तरफ जहां कल्याणकारी योजनाएं हैं, वहीं दूसरी तरफ बुनियादी ढांचे के विकास जैसी व्यय योजनाएं भी हैं।

केंद्रीय मंत्री राजीव चन्द्रशेखर ने अंतरिम बजट पर कहा कि यह बजट पिछले 10 वर्षों में भारतीय अर्थव्यवस्था के गुणात्मक और मात्रात्मक परिवर्तन का एक उत्कृष्ट सारांश है।

भारत दुनिया का सबसे विकसित देश बनेगा : केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कहा, इस बजट के जरिए यह स्पष्ट हुआ है कि 2047 तक भारत दुनिया का सबसे विकसित देश बनेगा क्योंकि हर बिंदु पर इसके संकेत मिल रहे हैं कि कैसे भारत विकास यात्रा पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। देश की जनता के विकास के लिए यह बजट बहुत महत्वपूर्ण है।

विकास को गति देने वाला बजट : केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अंतरिम बजट पर कहा कि वित्त मंत्री के बजट का उद्देश्य भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के PM मोदी के संकल्प के अनुरूप भारत के आर्थिक क्षेत्र को मजबूत करना है। यह देश के विकास को गति देने और रोजगार बढ़ाने वाला बजट है।

बजट में एक अहंकार : शिरोमणी अकाली दल (SAD) सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा, मुझे इस बजट में एक अहंकार नजर आ रहा था कि ‘हम जुलाई में बजट पेश करेंगे’… आप किसी भी चुनाव को हल्के में नहीं ले सकते। आज आपके पास मौका था कि पिछले 10 सालों में किए गए वादों को पूरा करें न कि जनता को और सपने दिखाएं।

विश्व गुरु बनने के लक्ष्य पर भारत : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अंतरिम बजट पर कहा यह एक ऐतिहासिक बजट है जो पूर्ण रूप से परिलक्षित करता है कि PM मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित, आत्मनिर्भर, विश्व गुरु बनने के लक्ष्य के प्रति गति के साथ आगे बढ़ चुका है। नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने अंतरिम बजट पर कहा, असली बजट तो जुलाई में आएगा, इस अंतरिम बजट में कोई ऐसी बात नहीं है… हम उम्मीद करते हैं कि पर्यटन बढ़े।
Edited by Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
Jharkhand Land Scam : ED ने कोर्ट से मांगी 10 दिन की रिमांड, कल फिर सुनवाई, हाईकोर्ट से याचिका वापस लेंगे हेमंत सोरेन