सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. KN Govindacharya, central government
Written By
Last Updated : रविवार, 6 नवंबर 2016 (18:40 IST)

मोदी सरकार के कामकाज के परिणाम में समय लगेगा : गोविंदाचार्य

मोदी सरकार के कामकाज के परिणाम में समय लगेगा : गोविंदाचार्य - KN Govindacharya, central government
नई दिल्ली। मोदी सरकार को राज्यों के साथ भरोसे का संवाद बनाने की सलाह देते हुए जाने-माने चिंतक केएन गोविंदाचार्य ने कहा कि केंद्र सरकार के ढाई वर्षों के काम में कुछ कर दिखाने का इरादा झलकता है और प्रधानमंत्री काफी परिश्रम कर रहे हैं लेकिन परिणाम आने में अभी समय लगेगा।
मोदी सरकार के ढाई वर्षों के कामकाज के बारे में पूछे जाने पर गोंविदाचर्य ने बातचीत में कहा कि कुछ कर दिखाने का इरादा तो झलकता है। बहुत परिश्रम कर रहे हैं लोग विशेष तौर पर प्रधानमंत्री। मेहनत दिखती है। परिणाम आने में अभी समय लगेगा तथा सामान्य जन के मन में कई बार सरकार की प्राथमिकताओं के बारे में सवाल, संदेह, शंकाएं उत्पन्न होती हैं। इसका कारण यह है कि चुनाव के दौरान बहुत उम्मीदें बढ़ा दी गई थीं।
 
गोविंदाचार्य ने कहा कि केंद्र की तरफ से राज्यों की सरकारों के साथ भरोसे का संवाद बनाने की जरूरत है। इस विषय पर सत्तारूढ़ दल को पहल करनी चाहिए। विपक्ष और प्रदेशों की गैर भाजपा सरकारों से विश्वास एवं संवाद बढ़ाने की जरूरत है। विपक्ष कई बार गैर जिम्मेदार ढंग से मुद्दे उठाता है फिर भी लोकतंत्र में सत्तारुढ़ पक्ष से ही अपेक्षा की जाती है कि वह संवाद की पहल करे।
 
अन्ना आंदोलन के बाद दिल्ली में सत्तारूढ़ केजरीवाल सरकार के बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं मानता हूं कि जितनी केंद्र की सरकार से उम्मीदें हैं, उससे भी ज्यादा दिल्ली की सरकार से जनता को उम्मीदें थीं, मगर वे बहुत पहले राज्यपाल और विधायिका के विवाद में पड़ गए। इससे जनहित को नुकसान पहुंचा। 
 
गोविंदाचार्य ने कहा कि जवाबदेही किसकी है, इसके बारे में गर्द गुबार ने राजनीतिक वातावरण को प्रदूषित किया। जनहित की बजाए कई अवसरों पर दलीय राजनीति हावी दिखी। आरोप-प्रत्यारोप में ही समय निकल गया और अंत में दलीय प्रतिस्पर्धा में जनता ही कष्ट में है। (भाषा)