• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. kejriwal says, bjp is following destruction model
Written By
Last Updated : शनिवार, 9 मार्च 2024 (15:38 IST)

केजरीवाल बोले, विनाश का मॉडल अपना रही है भाजपा

arvind kejriwal
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में आम आदमी पार्टी की सरकार विकास के मॉडल पर काम कर रही है जबकि भाजपा विपक्षी दलों को खत्म कर तथा उनकी सरकारों को गिराकर विनाश का मॉडल अपना रही है।

उन्होंने दिल्ली विधानसभा में कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बोर्ड की लिस्ट मांगी तो ये बता ही नहीं रहे हैं। ये इलेक्टोरल बॉन्ड के पैसे से 25-50 Crore में विधायक खरीद कर सरकारें गिरा देते हैं। अब हिमाचल प्रदेश की सरकार गिराने जा रहे हैं। भाजपा चुनाव जीतती नहीं हैं, ये सरकार गिराते हैं। यह कहते हैं कि मोदी नहीं तो कौन? जब सबको ही जेल में डाल दोगे तो सामने बचेगा ही कौन? 
 
केजरीवाल ने कहा कि यह इतना अच्छा बजट है कि लोग अब कह रहे हैं कि आप-कांग्रेस गठबंधन दिल्ली की सभी 7 लोकसभा सीटें जीतेगा। उन्होंने कहा कि बजट में घोषित मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत परिवार की प्रत्येक महिला को एक हजार रुपए दिए जाएंगे।
 
केजरीवाल ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी याद किया, जो वर्तमान में आबकारी नीति से संबंधित मामले में जेल में बंद हैं। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि अगले साल वह (सिसोदिया) विधानसभा में बजट पेश करेंगे।’’
 
केजरीवाल ने समाज के हर वर्ग का ख्याल रखने वाला शानदार बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री आतिशी की भी सराहना की।
 
मुख्यमंत्री ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी मई 2014 में भारी जनादेश के साथ केंद्र में सत्ता में आई थी लेकिन उसने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) का इस्तेमाल कर विपक्षी दलों को निशाना बनाकर विनाश का मॉडल अपनाया।
 
केजरीवाल ने भाजपा पर दिल्ली सरकार को गिराने के लिए उनकी पार्टी के विधायकों को तोड़ने और उनकी सरकार द्वारा किए जा रहे अच्छे कार्यों को रोकने का आरोप लगाया।
 
उन्होंने यह भी दावा किया कि भाजपा, आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है और उन्हें जेल भेजने की योजना बनाई जा रही है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
सुरेश, भला 50 साल का रिश्ता कोई यूं तोड़ता है...