गुरुवार, 17 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Kejriwal attacks Rahul Gandhi on comment on Modi
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 10 अक्टूबर 2016 (16:51 IST)

राहुल गांधी की पीएम मोदी पर टिप्पणी से बवाल, क्या बोले केजरीवाल...

Arvind Kejriwal
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को सेना के जवानों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करने वाले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बयान की कड़ी निंदा की। 
 
केजरीवाल ने राहुल गांधी के बयान की निंदा करते हुए कहा कि मैं राहुल गांधी के बयान की निंदा करता हूं जो उन्होंने जवानों को लेकर दिया। ये वो मसला है जिस पर हम सभी को साथ रहने की जरूरत है।
 
केजरीवाल के साथी कुमार विश्वास ने भी राहुल पर हमला करते हुए कहा कि अब बताओ मैंने 4 साल पहले उन्हें पप्पू नाम सही दिया था या नहीं? इनकी फार्म आती-जाती रहती है लेकिन क्लास परमानैन्ट हैं।
 
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सीधा हमला कर गुरुवार को आरोप लगाया था कि वे गरीबों, किसानों, मजदूरों और बेरोजगारों के साथ अन्याय कर रहे हैं और सीमा की रक्षा करने वाले देश के जवानों के खून की दलाली कर रहे हैं। बयान पर बवाल मचने के बाद राहुल गांधी की यह टिप्पणी सामने आई है। 
 
बयान पर बवाल मचने के बाद राहुल ने ट्वीट कर कहा कि कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक को मेरा पूरा समर्थन है। मैंने स्पष्ट कहा है, लेकिन सेना के राजनीतिक उपयोग का मैं समर्थन नहीं करता हूं।