मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Kathua case Supreme Court CBI
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 7 मई 2018 (10:46 IST)

कठुआ मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

कठुआ मामले की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज - Kathua case Supreme Court CBI
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट सोमवार को कठुआ मामले की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपने से जुड़ी अलग-अलग याचिकाओं पर सुनवाई कर सकता है। कोर्ट मामले की सुनवाई चंडीगढ़ करने की मांग वाली याचिकाओं पर भी विचार कर सकता है।
 
मामले की सुनवाई चंडीगढ़ ट्रांसफर करने को लेकर दायर पीड़िता के पिता की अर्जी और मामले की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपने की आरोपियों की याचिका पर चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अगुवाई वाली बैंच  सुनवाई करेगी।
 
बैंच ने इससे पहले सोमवार तक के लिए मामले की सुनवाई को स्थगित करने का आदेश दिया था। 10 जनवरी 2018 को आठ साल की पीड़िता जम्मू के कठुआ गांव में अपने घर के पास से लापता हो गई थी। करीब एक सप्ताह बाद उसका शव उसी इलाके से मिला था। बकरवाल समुदाय की इस मासूम बच्ची से कथित रूप से बलात्कार और हत्या मामले में क्राइम ब्रांच ने एक नाबालिग समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें
कुवैत में अदनान सामी का अपमान, भारतीय होने पर दी गालियां