• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Kashmiri, Kashmir, Jammu and Kashmir government, missing

गुमशुदा! कोई बेटे, कोई भाई और कोई पति के इंतजार में

गुमशुदा! कोई बेटे, कोई भाई और कोई पति के इंतजार में - Kashmiri, Kashmir, Jammu and Kashmir government, missing
श्रीनगर। आज यानी 11 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस है और इस दिन उन मांओं, बहनों और पत्नियों की दुखती रग एक बार फिर दर्द देने लगी है जिनके बेटे, भाई और पति कई सालों से लापता हैं और आज तक उनके प्रति कोई जानकारी तक नहीं मिल पाई है। उनके प्रति न ही यह जानकारी मिल पाई है कि वे जिंदा हैं या फिर मर गए हैं।
ताज बेगम को ही लें। अब वह अधिकारियों से आग्रह करती है कि उसके बेटे का शव ही उसे मुहैया करवा दिया जाए ताकि वह उसे रस्मोरिवाज के साथ दफना सके। 27 साल के उसके बेटे मुख्तार अहमद बेग को कितने साल पहले सुरक्षाबलों ने रात के अंधेरे में चलाए जाने वाले तलाशी अभियान में हिरासत में लिया था। अब ताज बेगम को इसके प्रति भी कुछ याद नहीं है, क्योंकि वह अधपगली की हालत में है।
 
ताज बेगम एक अकेला मामला नहीं है कश्मीर में जिसे अपने बेटे की इतने वर्षों से तलाश हो बल्कि हजारों मांओं को अपने बेटों की तलाश है। हजारों बहनों की आंखें अपने भाइयों की तलाश कर रही हैं और हजारों पत्नियां अपने पतियों की तलाश में रो-रोकर अधमरी हो चुकी हैं।
 
अनुमानत: 10 हजार लोग कश्मीर में लापता हैं। सरकारी आंकड़ा 3 हजार से ऊपर कभी नहीं गया है। लापता होने वालों के प्रति अलग-अलग वक्तव्य हैं। कभी उनके बारे में कहा जाता है कि उन्हें गिरफ्तार ही नहीं किया गया था। तो कभी कहा जाता है कि वे उस पार हथियारों की ट्रेनिंग लेने गए थे और वे वापस ही नहीं लौटे हैं।
 
इन लापता लोगों के प्रति चिंता उस समय और बढ़ गई, जब एलओसी के इलाकों में हजारों की संख्या में अनाम कब्रें मिलीं। इन कब्रों के बारे में सरकार का कहना था कि यह उन विदेशी आतंकियों की कब्रें हैं जिनकी पहचान नहीं हो पाई थीं और उन्हें घुसपैठ करते हुए मार गिराया गया था, पर कश्मीरी सरकारी बयान को स्वीकार करने को राजी नहीं हैं। वे इन अज्ञात कब्रों की डीएनए जांच करवाना चाहते हैं।
 
अनाम कब्रों के मुद्दे पर कश्मीर में कई बार आग भी भड़क चुकी है, पर उन परिवारों को आज भी कोई जानकारी अपने प्रियजनों के प्रति नहीं मिल पाई है, जो कई साल पहले लापता हो गए थे और उनके प्रति यह पता नहीं चल पाया है कि उन्हें जमीन खा गई या आसमान निगल गया, पर इतना जरूर था कि लापता होने का सिलसिला कश्मीर में आज भी जारी है।
ये भी पढ़ें
अच्छी खबर! सुषमा स्वराज का किडनी ट्रांसप्लांट सफल