मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. karwa chauth information Keep these things in mind
Written By
Last Updated : बुधवार, 1 नवंबर 2023 (20:20 IST)

karva chauth : करवा चौथ की रात को पति-पत्नी भूलकर भी न करें ये काम

karva chauth  : करवा चौथ की रात को पति-पत्नी भूलकर भी न करें ये काम - karwa chauth information  Keep these things in mind
karwa chauth information  : पति की लंबी उम्र की कामना के लिए पत्नियां करवा चौथ का व्रत रखती हैं। इसमें पति को देखकर उपवास तोड़ा जाता है, लेकिन व्रत में कुछ सावधानियां भी रखनी आवश्यक है, जिससे व्रत की गरिमा बनी रहे। पति-प‍त्नी इस व्रत को दिखावे के लिए न करें। व्रत को पूर्णत: शास्त्र की विधि से करें। इसमें वस्त्रों की गरिमा का भी ध्यान रखें। व्रत के करने के दौरान अपनी वाणी और व्यवहार में भी संयम रखें।

सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ : करवा चौथ का त्योहार सुहागिनों के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि वह इस दिन अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं।

करवा चौथ का व्रत सिर्फ व्रत न होकर बल्‍कि पति-पत्‍नी के रिश्‍ते की पवित्रता, प्रेम, सम्‍मान और समर्पण का भी प्रतीक है, लेकिन इस त्योहार को लेकर सोशल मीडिया पर कई मीम्स वायरल हो रहे हैं। इन मीम्स में पतियों का जमकर मजाक बनाया जा रहा है, जबकि व्रत करते हुए पतियों का मजाक नहीं बनाना चाहिए।

नवविवाहिता पहनें इस रंग की साड़ी : शादी के बाद आप पहली बार करवा चौथ का व्रत कर रही हैं तो नवविवाहिताओं को लाल या गुलाबी रंग की साड़ी पहनकर सोलह सिंगार करना चाहिए। लाल या गुलाबी रंग को सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है। नीला, काला या कत्थई रंग का वस्त्र धारण न करें।

मासिक धर्म हो तो : व्रत के दौरान फल का जूस और फ्रूट का सेवन कर सकती हैं, वहीं दूसरी तरफ अगर करवा चौथ के व्रत के दौरान पीरियड की समस्या है तो उस दौरान उन्हें व्रत करना चाहिए और पूजा-पाठ अपने पति अथवा दूसरी महिलाओं से करवाना चाहिए।
ये भी पढ़ें
Karwa Chauth 2023 : दिल्ली-कोलकाता में दिखा चांद, जानिए आपके शहर में कब दिखेगा