• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kartarpur Sahib pakistan
Written By
Last Updated : रविवार, 25 नवंबर 2018 (01:03 IST)

करतारपुर गलियारे की आधारशिला कार्यक्रम में हिस्सा लेने पाक जाएंगे दो केंद्रीय मंत्री

करतारपुर गलियारे की आधारशिला कार्यक्रम में हिस्सा लेने पाक जाएंगे दो केंद्रीय मंत्री - Kartarpur Sahib pakistan
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल एवं एचएस पुरी पाकिस्तान में करतारपुर गलियारे की आधारशिला कार्यक्रम में हिस्सा लेने पाक जाएंगे। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार पाकिस्तान को इस बारे में सूचित किया। पाकिस्तान में 28 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पाक विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी से न्योता मिलने के कुछ देर बाद सुषमा की यह प्रतिक्रिया सामने आई।
 
 
कुरैशी को लिखे पत्र में सुषमा ने पाकिस्तान आने का न्योता देने के लिए उनका धन्यवाद किया और कहा कि तेलंगाना में चुनाव प्रचार अभियानों को लेकर अपनी पहले की प्रतिबद्धताओं के चलते वे करतारपुर साहिब नहीं आ सकतीं, लेकिन इस कार्यक्रम में हरसिमरत कौर बादल और पुरी भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
 
उन्होंने ट्वीट किया कि नियत तिथि पर करतारपुर साहिब आने में मैं असमर्थ हूं लेकिन मेरे माननीय साथी हरसिमरत कौर बादल एवं एचएस पुरी भारत सरकार की ओर से प्रतिनिधित्व करेंगे।

सुषमा ने उम्मीद जताई कि पाकिस्तान सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि इस गलियारे का निर्माण जल्द हो ताकि हमारे नागरिक जल्दी से जल्दी इस गलियारे का इस्तेमाल कर गुरुद्वारा करतारपुर साहिब में दर्शन कर सकें। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिन्दू परिषद की धर्मसभा, लाखों की संख्या में अयोध्या पहुंचे रामभक्त