गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. ban of 4 years on bajrang punia
Last Updated : बुधवार, 27 नवंबर 2024 (10:58 IST)

बजरंग पुनिया पर 4 साल का बैन, डोप टेस्ट सैंपल देने से किया था इनकार

bajrang punia
Bajrang Punia news in hindi : ओलंपिक पदक विजेता पहलवान बजरंग पुनिया को उस समय बड़ा झटका लगा जब नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (NADA) ने इस स्टार पहलवान पर 4 साल का बैन लगा दिया। इससे पुनिया का कुश्ती करियर पर विराम लगता नजर आ रहा है। 
 
पैनल का मानना ​​है कि एथलीट अनुच्छेद 10.3.1 के तहत प्रतिबंधों के लिए उत्तरदायी है और 4 साल की अवधि के लिए अयोग्य घोषित किए जाते हैं।  इस बैन का मतलब है कि बजरंग प्रतिस्पर्धी कुश्ती में वापसी नहीं कर पाएंगे। वह विदेश में कोचिंग की नौकरी के लिए भी आवेदन नहीं कर पाएंगे। 

बताया जा रहा है कि 10 मार्च को नेशनल टीम के लिए सिलेक्शन ट्रायल के दौरान डोप टेस्ट के लिए अपना सेंपल देने से इनकार कर दिया था। इसी मामले में उन्हें सस्पेंड किया गया है। 
 
बजरंग पूनिया का आरोप है कि रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के कारण डोपिंग कंट्रोल को लेकर उनके साथ बेहद पक्षपातपूर्ण व्यवहार किया गया।
 
गौरतलब है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले वे पहलवान विनेश फोगाट के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए थे। उन्हें अखिल भारतीय किसान कांग्रेस में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली। 
Edited by : Nrapendra Gupta