गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Election Commission notice to CP Joshi
Written By
Last Modified: शनिवार, 24 नवंबर 2018 (16:55 IST)

सीपी जोशी को चुनाव आयोग का नोटिस, जातिगत टिप्पणी का आरोप

सीपी जोशी को चुनाव आयोग का नोटिस, जातिगत टिप्पणी का आरोप - Election Commission notice to CP Joshi
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने राजस्थान में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सीपी जोशी को जातिगत टिप्पणी करने के आरोप में शनिवार को नोटिस जारी कर 25 नवंबर सुबह 11.00 बजे से पहले जवाब देने को कहा है।


आयोग के सूत्रों ने यहां बताया कि कांग्रेस नेता को कल सुबह 11.00 बजे तक नोटिस का जवाब देने के निर्देश दिए गए हैं। आयोग ने यह नोटिस भारतीय जनता पार्टी की एक शिकायत पर जारी किया है। भाजपा ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेता ने 21 नंवबर को राजस्थान विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार के दौरान एक गांव में जातिगत टिप्पणी की है।

राजस्थान विधानसभा का चुनाव लड़ रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री उमा भारती की जाति को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा कि धर्म के बारे में केवल ब्राह्मण जानते हैं। जोशी ने कहा है कि प्रधानमंत्री गैर ब्राह्मण और सुश्री भारती लोधी हैं।
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में रोड शो के दौरान फिसले भाजपा अध्यक्ष अमित शाह (वीडियो)