गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Cricket Match, Rain, Second Day, Test Match
Written By
Last Modified: शनिवार, 24 नवंबर 2018 (15:36 IST)

भारत ए और न्यूजीलैंड ए मैच के दूसरे दिन का खेल बारिश से धुला

India A
हैमिल्टन। भारत ए और न्यूजीलैंड ए के बीच चार दिवसीय अनधिकृत टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल शनिवार को यहां बारिश और आउटफील्ड गीली होने के कारण संभव नहीं हो पाया। 
 
न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने के बाद शुक्रवार को पहले दिन पांच विकेट पर 221 रन बनाए थे। कप्तान ब्रायन यंग 117 रन बनाकर खेल रहे हैं। 
 
सुबह से ही बारिश होने के कारण दूसरे दिन का खेल संभव नहीं हो पाया। बाद में आउटफील्ड गीली होने की वजह से अंपायर क्रिस ब्राउन और एश्ले मेहरोत्रा ने चाय के विश्राम के बाद दिन का खेल समाप्त करने की घोषणा कर दी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
हॉकी विश्व कप के दौरान दर्शक उठा सकेंगे दुनियाभर के जायके का लुत्फ