बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Driving license
Written By
Last Modified: चंडीगढ़ , शनिवार, 24 नवंबर 2018 (20:50 IST)

खुशखबर, यहां अब ड्राइविंग लाइसेंस साथ लेकर घूमना जरूरी नहीं

खुशखबर, यहां अब ड्राइविंग लाइसेंस साथ लेकर घूमना जरूरी नहीं - Driving license
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस, पंजीकरण एवं प्रदूषण प्रमाणपत्रों जैसे अपने दस्तावेजों के इलेक्ट्रॉनिक वर्जन को रखने की अनुमति दे दी है।
 
परिवहन विभाग के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि लोग अब डिजिलॉकर या एम-परिवहन मोबाइल ऐप्लिकेशन में इन दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी रख सकते हैं।
 
उन्होंने बताया कि कानून लागू करने वाली सभी एजेंसियों को इस संबंध में शनिवार को निर्देश जारी कर दिया गया है।
 
अधिकारी ने बताया कि ई-कॉपी मान्य होंगी और कानून लागू करने वाली कोई भी एजेंसी इसे सबूत के तौर पर मानने से इनकार नहीं कर सकती।
 
डिजिलॉकर सरकार द्वारा संचालित दस्तावेजों के संग्रहण की एक डिजिटल स्टोरेज सर्विस है जिसमें नागरिक अपने कुछ निश्चित आधिकारिक दस्तावेजों को रख सकते हैं। (भाषा)
चित्र सौजन्य :  फाइल फोटो 
 
ये भी पढ़ें
भाजपा नेता के भाई की गला दबाकर हत्या