कर्नाटक में सियासी संकट, दो निर्दलीयों ने छोड़ा सरकार का साथ
बेंगलुरु। कर्नाटक में जारी राजनीतिक उठापटक के बीच मंगलवार को दो निर्दलीय विधायकों ने सरकार से समर्थन वापसी की घोषणा कर दी है। हालांकि सरकार को फिलहाल कोई खतरा नहीं है कि क्योंकि बहुमत के लिए 113 विधायक चाहिए, जबकि सरकार के पास बसपा विधायक को मिलाकर कुल 117 विधायकों का समर्थन हासिल है।
जानकारी के मुताबिक एच. नागेश और आर. शंकर ने सरकार से समर्थन वापस लेने की घोषणा के साथ ही भाजपा को समर्थन देने के लिए राज्यपाल को पत्र भी लिखा है। दूसरी ओर कांग्रेस का दावा है कि कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली जदएस और कांग्रेस की सरकार को कोई खतरा नहीं है।
राज्य के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने बीजेपी पर विधायकों की खरीद-फरोख्त और जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन की सरकार गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। खबर यह भी है कि कांग्रेस के 4 से 5 विधायक मुंबई में मौजूद हैं। दूसरी ओर किसी भी तरह की टूट से बचने के लिए भाजपा के सभी विधायक हरियाणा के एक रिसोर्ट में ठहराए गए हैं।
हालांकि 224 सदस्यीय विधानसभा में कुमारीस्वामी सरकार के पास 117 विधायकों का समर्थन हासिल है। ऐसे में फिलहाल सरकार को कोई खतरा दिखाई नहीं दे रहा।