गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. kapil sibal attacks bjp on communal violence on ramnavmi
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 अप्रैल 2023 (12:25 IST)

कपिल सिब्बल ने बताया- 2024 के चुनावों के लिए किन 4 योजनाओं पर काम कर रही है भाजपा?

कपिल सिब्बल ने बताया- 2024 के चुनावों के लिए किन 4 योजनाओं पर काम कर रही है भाजपा? - kapil sibal attacks bjp on communal violence on ramnavmi
नई दिल्ली। राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल ने शनिवार को आरोप लगाया कि 2024 में होने वाले आम चुनावों के करीब आने के मद्देनजर भाजपा सांप्रदायिक हिंसा भड़काने की योजना बना रही है। पश्चिम बंगाल तथा गुजरात में हुई हालिया घटनाएं इसका ट्रेलर हैं।
 
सिब्बल ने ट्वीट किया, '2024 नजदीक आ रहा है, ऐसे में भाजपा इन योजनाओं पर काम कर रही है- 1.सांप्रदायिक हिंसा, 2.नफरती भाषण एवं सामग्री, 3.अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित करना, 4.ईडी (प्रवर्तन निदेशालय), सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो), निर्वाचन आयेाग का इस्तेमाल कर विपक्ष को निशाना बनाना।पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, महाराष्ट्र और गुजरात में हुई हिंसा की घटनाएं इसका ‘ट्रेलर’ हैं।
पश्चिम बंगाल के हावड़ा शहर में गुरुवार को रामनवमी पर शोभायात्रा निकाले जाने के दौरान 2 समूहों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी। इसे लेकर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं। रामनवमी पर कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र और बिहार से भी हिंसा की खबरें मिली थीं।
 
उल्लेखनीय है कि संप्रग सरकार के पहले और दूसरे कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री रहे सिब्बल ने पिछले साल मई में कांग्रेस छोड़ दी थी और सपा के समर्थन से निर्दलीय सदस्य के रूप में राज्यसभा सांसद चुने गए थे।
ये भी पढ़ें
हावड़ा के काजीपाडा में स्थिति शांतिपूर्ण, निषेधाज्ञा अब भी लागू