• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. kapil mishra will go to the house of kumar-vishwas
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 12 जून 2017 (08:07 IST)

केजरीवाल के बाद अब कपिल मिश्रा के निशाने पर कुमार विश्वास

केजरीवाल के बाद अब कपिल मिश्रा के निशाने पर कुमार विश्वास - kapil mishra will go to the house of kumar-vishwas
दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के बागी नेता कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के बाद अब आप नेता कुमार विश्वास को अपने निशाने पर ले लिया है। कपिल ने रविवार को कुमार विश्वास के घर जाकर उनसे मुलाकात करने की कोशिश की और दावा किया कि वह सत्येंद्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार के सबूत कुमार को देना चाहते हैं। जब कुमार घर पर नहीं मिले तो कपिल में विश्वास के घर के दरवाजे पर मांग पत्र चिपकाया कर आ गए। विश्वास उस दौरान बरेली में अपने एक पारिवारिक कार्यक्रम में थे।
 
कुमार विश्वास से कपिल मिश्रा की मुलाकात तो नहीं हुई लेकिन उन्होंने ट्विटर पर कुमार विश्वास के खिलाफ कई ट्वीट कर डाले। जिसमें कपिल ने लिखा 'कहां हो भैया आपके घर आए हैं, सब पुराने साथी हैं। दरवाजे भी बंद क्यों? शीला, असीम और सत्येंद्र के लिए अलग-अलग कानून?'
 
ट्वीट के काफी देर बाद तक जवाब ना मिलने के बाद कपिल मिश्रा ने फिर से ट्वीट करते हुए लिखा '2 बजे तक इंतजार करूंगा, यह दरवाजा भी ऐसे बंद होगा जैसे सोनिया और शीला का बंद होता था ये नहीं सोचा था? घर के अंदर तो आने दो।'
 
कपिल मिश्रा के बार-बार ट्वीट करने के बावजूद भी जब कुमार विश्वास ने उन्हें कोई जवाब नहीं दिया तो कपिल ने तेज में आकर विश्वास पर फिर तीखा हमला बोलते हुए लिखा 'भैया, काश आप पहले खुद मूल सिद्धांतों पर वापस आ जाएं। दिल से दुआ और इंतजार उस दिन का'।
 
कुमार विश्वास ने 10 जून को राजस्थान के कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव की तैयारी के लिए बातचीत के दौरान कहा था कि आम आदमी पार्टी राजस्थान विधानसभा चुनाव में अपने मूल सिद्धांतों पर लौटेगी। कुमार के इसी बयान को निशाना बनाकर कपिल मिश्रा ने खुद उनसे ही पहले मूल सिद्धांतों पर वापस आ जाने को कहा।
 
एक के बाद एक सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कपिल मिश्रा ने कुमार समेत पार्टी के दूसरे बड़े नेताओं और विधायकों पर भ्रष्टाचार के आरोपों से संबंधित जवाब-तलब किया। लेकिन पार्टी के किसी बड़े नेता या विधायक ने उन्हें तवज्जों नहीं दिखा। इसके बाद फिर से कपिल मिश्रा ट्विटर पर लिखा 'सत्येंद्र जैन के भ्रष्टाचार पर मौन को हथियार बना लिया गया है। India Against Corruption के साथी अब नेताओं, विधायकों से मिलकर सबूत देंगे। जनता को पता हो कि कौन-कौन सबूत देखने के बाद भी सत्येंद्र को ईमानदारी का सर्टिफिकेट देता है। कौन जानकर चुप, कौन अनजाने में।'
 
इतना ही नहीं रविवार की शाम को अरविंद केजरीवाल के गूगल हैंगआउट पर कार्यकर्ताओं से हो रहे संवाद पर भी कपिल मिश्रा ने हमला करते हुए कहा कि केजरीवाल इस पूरे संभाग में सिर्फ आप अपनी बात कह रहे हैं और कार्यकर्ताओं के सवालों का जवाब नहीं दे रहे हैं।
 
गौरतलब है कि इससे पहले भी कपिल मिश्रा कई बार प्रेस वार्ता करके सत्येंद्र जैन के खिलाफ हमला बोल चुके हैं। साथ ही उन्होंने खुलासा करते हुए दावा किया था कि पिछले तीन साल से केजरीवाल ब्लैक मनी को व्हाइट मनी कर रहे हैं। चंदे को वेबसाइट पर न दिखाया गया और न ही चुनाव आयोग को बताया गया। उन्‍होंने सारे कालेधन को एक्सिस बैंक में जमा कराए, जोकि फर्जी कंपनियों के नाम से जुटाए गए थे। उन्होंने कहा था कि इन्हीं पैसों से विदेश यात्राएं हुईं, 16 कंपनियों के जरिए जुटाए गए चंदे को छुपाया गया। (एजेंसी)
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र सरकार किसानों का कर्ज माफ करेगी