बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Kapil mishra says, Satyendra Jain supporter attacks on me
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 11 मई 2017 (11:14 IST)

कपिल मिश्रा ने फिर साधा केजरीवाल पर निशाना, बोले...

कपिल मिश्रा ने फिर साधा केजरीवाल पर निशाना, बोले... - Kapil mishra says, Satyendra Jain supporter attacks on me
नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल पर आक्रामक तेवर जारी रखते हुए झूठा प्रचार करने का आरोप लगाया और आप नेताओं की देश विदेश यात्राओं की जानकारी सार्वजनिक करने की अपनी मांग को फिर दोहराया।
 
केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) से निष्कासित श्री मिश्रा ने आज अपने निवास पर मीडिया से बातचीत में कहा कि वह 11 बजे भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) के पास जाएंगे और केजरीवाल सरकार के और घोटालों के बारे में खुलासा करेंगे।
 
ALSO READ: कपिल मिश्रा पर हमला, एक शख्स गिरफ्तार
करावल नगर से विधायक मिश्रा बुधवार से अनशन पर बैठे हैं और उन्होंने अपनी बातों को लेकर मुख्यमंत्री को फिर चिट्ठी लिखी है। उन्होंने कहा कि आप नेताओं की विदेश यात्रा को लेकर यदि सरकार के पास छिपाने को कुछ नहीं है तो इसका खुलासा करने में डर क्यों रहे हैं।
 
मिश्रा ने कल अपने ऊपर हुए हमले को लेकर कहा कि हमलावर आप का सदस्य है और निगम चुनावों में पार्टी के लिए प्रचार कर चुका है। वह दिल्ली सरकार की मोहल्ला क्लिनिक योजना का सदस्य भी है। आप नेता संजय सिंह पर निशाना साधते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि वह मेरे खिलाफ दुष्प्रचार में लगे हुए हैं लेकिन इससे मैं घबराने वाला नहीं हूं।
 
कुमार विश्वास के समर्थक माने जाने वाले मिश्रा ने लड़ाई में उनका साथ नहीं मिलने के सवाल को एक बार फिर टाल दिया। मिश्रा ने कहा कि मैं सच्चाई की लड़ाई लड़ रहा हूं और मेरे इस संघर्ष में जनता साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि मैं आंदोलनों से जुड़ा रहा हूं और भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरी जंग और अनशन जारी रहेगा।
 
कल हुए हमले पर एक ट्वीट को केजरीवाल द्वारा रीट्वीट किए जाने पर मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री झूठ फैला रहे हैं और वह इससे घबराने वाले नहीं हैं। इस ट्वीट में हमलावर अंकित भारद्वाज को भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता बताया गया था। (वार्ता)