• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Kapil Mishra, AAP, Arvind Kejriwal
Written By
Last Modified: सोमवार, 8 मई 2017 (18:06 IST)

कपिल मिश्रा बोले, लाई डिटेक्टर जांच को तैयार हूं...

कपिल मिश्रा बोले, लाई डिटेक्टर जांच को तैयार हूं... - Kapil Mishra, AAP, Arvind Kejriwal
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार से हटाए गए आम आदमी पार्टी के नेता कपिल मिश्रा ने कहा है कि दो करोड़ रुपए के कथित रिश्वत मामले में वे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और स्वास्थ्य मंत्री सत्‍येन्द्र जैन के साथ लाई डिटेक्टर जांच कराने के लिए तैयार हैं। कराने के बाद मिश्रा ने कहा कि टैंकर घोटाले के बारे में उन्होंने जो भी आरोप लगाए हैं उन्हें लेकर वे लाई डिटेक्टर जांच के लिए तैयार हैं। केजरीवाल और उनके दो सहयोगियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में सोमवार को शिकायत दर्ज 
 
मिश्रा ने कहा, केजरीवाल और जैन की भी ये जांच करानी चाहिए। मिश्रा के अनुसार, उन्होंने मुख्यमंत्री को जैन से दो करोड़ रुपए  की  रिश्वत लेते हुए देखा था। उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में  सबूत  आज केन्द्रीय जांच ब्यूरो को भी देंगे। 
    
मिश्रा की ओर से रिश्वत का यह खुलासा शनिवार को उन्हें मंत्रिमंडल से हटाए जाने के बाद किया है। उन्हें गत शनिवार की रात को जल आपूर्ति में अव्यवस्था को लेकर दिल्ली कैबिनेट से हटा दिया गया था।
      
इस बीच दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने भी केजरीवाल के खिलाफ आप नेता की शिकायत को एसीबी को भेजा है। कल मिश्रा ने बैजल से दिल्ली के मुख्यमंत्री और जैन की शिकायत की थी। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने हालांकि मिश्रा के आरोपों को खारिज किया था। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
औरतों के खतना मामले में केंद्र और राज्यों को नोटिस