गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Kanjhawala Case : Anjalis mother accuses Nidhi of defaming her daughter
Written By
Last Modified: बुधवार, 4 जनवरी 2023 (18:22 IST)

कंझावला केस : अंजलि की मां का निधि पर आरोप- बेटी को कर रही है बदनाम, नया CCTV फुटेज आया सामने

कंझावला केस : अंजलि की मां का निधि पर आरोप- बेटी को कर रही है बदनाम, नया CCTV फुटेज आया सामने - Kanjhawala Case : Anjalis mother accuses Nidhi of defaming her daughter
नई दिल्ली। दिल्ली के कंझावला केस में नई बातें सामने आ रही हैं। अंजलि की दोस्त निधि ने घटना की पूरी रात की कहानी बताई। उसने अंजलि को लेकर कई दावे किए। निधि के बयान पर अंजलि की मां ने आरोप लगाया कि ‘निधि उनकी बेटी को बदनाम करने के लिए झूठ बोल रही है और उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। 
 
बाहरी दिल्ली के कंझावला इलाके में नए साल की रात हुए एक सड़क हादसे में 20 साल की अंजलि सिंह की मौत के मामले में उसके परिवार वाले में पीड़िता की दोस्त निधि के दावों पर सवाल खड़े किए हैं। 
 
अंजलि की मां ने मीडिया के सामने कहा कि अंजलि शराब नहीं पीती थे और फिर पोस्टमार्टम की जो रिपोर्ट आई है, उसमें शराब का कुछ नहीं पाया गया है।
 
निधि झूठ बोल रही है। उन्होंने कहा कि हम निधि को नहीं जानते, पता नहीं वह किसके दबाव में बयान दे रही है। 
 
इस बीच मीडिया में एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। ये सीसीटीवी हादसे की जगह से 150 मीटर की दूरी का है। सीसीटीवी में निधि हादसे के बाद वहां से भागती हुई दिखाई दे रही है। एजेंसियां
ये भी पढ़ें
सोनिया गांधी को वायरल संक्रमण, गंगाराम अस्पताल में भर्ती