शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. kamlesh tiwari murder Dawood company conncection : sources
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Updated : शुक्रवार, 1 नवंबर 2019 (10:03 IST)

विदेश में रची गई कमलेश तिवारी हत्याकांड की साजिश, सामने आया D कंपनी कनेक्शन

kamlesh tiwari
लखनऊ में हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी की हत्या मामले में नया खुलासा हुआ है। खबरों के मुताबिक हत्याकांड की जांच कर रही जांच एजेंसियों को हत्याकांड में दाउद कंपनी के शामिल होने के सुराग मिले है। हत्याकांड में मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए पूरे मामले की  तार जोड़ने में जुट गई है। पुलिस ने गुरुवार को बरेली से जिस कमरान नाम के शख्स को गिफ्तार किया है उसके बाद पुलिस के हाथ कई अहम सुराग लगे है। कमरान पर हत्या के मुख्य आरोपियों को नेपाल पहुंचाने में मदद करने और पुलिस की जांच को भ्रमिक करने का आरोप लगा है। 
 
खबरों के मुताबिक हत्याकांड में जांच एजेंसियों के रडार में एक खास कोड वर्ड ‘प्रमोद’ नाम सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक ‘प्रमोद’ एक खास की वर्ड है जिसके तार सीधे दाउद की डी कंपनी से जुडे है। सूत्रों के मुताबिक प्रमोद कोड वर्ड की पूरे हत्याकांड में खास भूमिका है। मर्डर केस की जांच कर रही जांच एजेंसियों के डी कंपनी से जुड़े एक शख्स का फोन इंटरसेप्ट किया जिसमें उसने कमलेश तिवारी की हत्या के बाद फोन किया था और कहा कि कमलेश तिवारी की हत्या डी कंपनी ने करवाई है।
 
कमलेश तिवारी हत्याकांड में सूरत से गिरफ्तार रशीद पठान का दुबई और पाकिस्तान कनेक्शन पहले ही सामने आया था। हत्याकांड में एटीएस की गिरफ्त में आए रशीद कुछ दिनों पहले ही दुबई से लौटा है। बताया जा रहा है कि रशीद दुबई में जिस दुकान में काम करता था वह किसी पाकिस्तान के रहने वाले शख्स की थी। इसके बाद एटीएस रशीद पठान से पूछताछ कर पहले से ही हत्याकांड के विदेशों से तार जुड़े होने की जांच कर रही थी। कमलेश तिवारी मर्डर केस में पुलिस अब तक मुख्य आरोपियों समेत हत्याकांड की साजिश रचने और आरोपियों की मदद करने के लिए कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।