• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Kailash Vijayvargiya Antarsingh Darbar
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 19 मार्च 2018 (14:16 IST)

कैलाश विजयवर्गीय को सुप्रीम कोर्ट का नोटिस

Kailash Vijayvargiya
नई दिल्ली। मध्यप्रदेश की महू विधानसभा सीट से कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ चुनाव हारने वाले अंतरसिंह दरबार की एक याचिका के जवाब में सुप्रीम कोर्ट ने मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित 11 लोगों को नोटिस जारी किए हैं।

उल्लेखनीय है कि दरबार ने मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को प्रलोभन दिए जाने के संबंध में मुख्‍यमंत्री और विजयवर्गीय सहित अन्य के खिलाफ मप्र हाईकोर्ट के इंदौर खंडपीठ में याचिका दायर की थी। याचिका पर फैसला सुनाते हुए हाईकोर्ट ने कैलाश विजयवर्गीय की विधायकी बरकरार रहने के आदेश दिए थे। इस आदेश के खिलाफ दरबार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

दरअसल, वर्ष 2013 में कैलाश ने महू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की ओर से चुनाव लड़ा था। कांग्रेस ने उनके खिलाफ अंतरसिंह दरबार को उतारा था। चुनाव में विजयवर्गीय की जीत हुई थी। इसके बाद दरबार ने 20 जनवरी 2014 को विजयवर्गीय के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर कर वोटरों को प्रलोभन देने की बात कही थी।
ये भी पढ़ें
मनसे कार्यकर्ताओं ने गुजराती विज्ञापन बोर्डों को निशाना बनाया